सुपरस्टार आमिर खान और ट्विंकल खन्ना का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस बता रही हैं कि एक बार उन्होंने फिल्म के सेट पर आमिर खान को रोते हुए पकड़ा था। वहीं आमिर खान कहते हैं कि ट्विंकल खन्ना की सबसे बड़ी प्रतिभा लोगों का अपमान करना है। इस वायरल वीडियो में आमिर खान ये मानते दिख रहे हैं कि ट्विंकल खन्ना की एक्टिंग अच्छी नहीं थी। ट्विंकल खन्ना और आमिर खान ने फिल्म ‘मेला’ में साथ काम किया है।

करण जौहर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान, जब फिल्ममेकर ने पूछा कि क्या आमिर ने कभी सोचा था कि ट्विंकल एक अच्छी अभिनेत्री हैं, तो सुपरस्टार हैरान रह गए। ट्विंकल ने कहा, “एक बार उन्होंने मुझसे पूछा, ‘क्या हुआ? तुम काम पर ध्यान क्यों नहीं दे रही हो?’ और मैंने उनसे कहा कि मैं अक्षय के बारे में सोच रही हूँ, उन्होंने मुझे लगभग थप्पड़ मार दिया!” इस खुलासे पर हैरान आमिर ने कहा, “सच में?”

जब करण ने उनसे ट्विंकल की अभिनय क्षमता के बारे में आमिर खान से पूछा, तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया और कहा, “उनसे बार-बार पूछना बंद करो। मैं अभिनय नहीं कर सकती, मैं बहुत खुश हूँ कि मैंने एक्टिंग छोड़ दी।”

इसके बाद आमिर खान ने कहा, ”हम सभी में अलग-अलग क्षमताएँ होती हैं जैसे ट्विंकल में लोगों का अपमान करने का टैलेंट है। वह इसमें माहिर है। मेरे पूरे जीवन में, इन्होंने लगातार मेरा अपमान किया है।”

इसके बाद ट्विंकल ने बताया कि कैसे उन्होंने एक बार आमिर को एक चट्टान के पीछे रोते हुए देखा था। ट्विंकल खन्ना ने बताया कि जब मेला का निर्देशन करते समय धर्मेश दर्शन ने आमिर खान के सुझाव को नहीं सुना था। एक्ट्रेस ने कहा, “वह अपने शॉट के बारे में कुछ सुझाव लेकर निर्देशक के पास गए थे मगर उन्होंने नहीं सुना। अब यह आमिर हैं, जो अपने काम को लेकर बहुत गंभीर है, इसलिए इनका दिल टूट गया। मैंने बाद में आमिर को एक रॉक के पीछे बैठकर रोते हुए देखा।”

इसके बाद ट्विंकल खन्ना ने बताया कि जब उन्होंने कॉलम लिखना शुरू किया तो आमिर खान को भेजा, मगर आमिर ने इसे सीरियसली नहीं लिया। वो उन्हें अपना कॉलम भेजती तो आमिर उन्हें सत्यमेव जयते शो की स्क्रिप्ट भेजते। जब ट्विंकल ने बताया कि उनका कॉलम टॉप 7 में है, तो आमिर खान ने बताया कि उनका शो सत्यमेव जयते नंबर वन है।