आमिर खान ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं मगर उनकी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ काफी प्रमोशन के बाद भी फ्लॉप हो गई थी। फिल्म ने पहले दिन तो शानदार 50 करोड़ का बिजनेस किया, मगर 2 दिन में ही कमाई के आंकड़े धराशाही होकर नीचे आ गए।
पिछले कुछ दिनों में आमिर कई बार कह चुके हैं कि उन्हें भी फिल्म पसंद नहीं आई थी और उन्होंने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को कहा था कि फिल्म में काफी बदलाव करने की ज़रूरत है।
अब द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर जैसी बड़ी एक्ट्रेसेज़ को अप्रोच किया था मगर सभी ने इस रोल के लिए मना कर दिया जिसे बाद में फातिमा सना शेख ने निभाया।
डायरेक्टर इस फिल्म के लिए फातिमा को कास्ट नहीं करना चाहते थे क्योंकि दंगल में आमिर ने उनके पिता के रोल में थे और इस फिल्म में वो आमिर खान की प्रेमिका बनतीं। इसी वजह से डायरेक्टर ने फिल्म से लव स्टोरी वाला एंगल हटा दिया था।
आमिर ने बताया, “जब हम कास्टिंग कर रहे थे, तब कोई भी एक्ट्रेस इस रोल के लिए तैयार नहीं थी। दीपिका, आलिया, श्रद्धा – सभी ने मना कर दिया। पूरी इंडस्ट्री को ऑफर किया था लेकिन किसी ने हां नहीं कहा”। जब पूछा गया कि क्या उन्होंने रोल इसलिए मना किया क्योंकि फिल्म की स्क्रिप्ट खराब थी तो आमिर ने कहा – यह वजह हो सकती है।
उन्होंने बताया कि जब फातिमा ने ऑडिशन दिया तो वह फिट थीं, लेकिन फिर फैसला लिया गया कि हमारे बीच लव ट्रैक नहीं होगा क्योंकि दंगल में वो मेरी बेटी थी। दर्शक इसे एक्सेप्सट नहीं करेंगे।
आमिर ने कहा:
“मैं इन बातों में विश्वास नहीं करता। ना मैं असल में उसका बाप हूं, ना उसका बॉयफ्रेंड। हम फिल्म बना रहे हैं भाई।”
उन्होंने याद किया कि अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान ने फिल्मों में मां-बेटे और फिर प्रेमी-प्रेमिका दोनों के रोल किए हैं।
आमिर ने कहा,“ऑडियंस इतनी बेवकूफ नहीं है कि वह समझ नहीं पाएगी। अगर हम ऐसा सोचते हैं, तो हम अपनी ऑडियंस को कम आंक रहे हैं।”
आमिर खान ने बताया कि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की जो असली स्क्रिप्ट थी, उसे कभी बनाया ही नहीं गया। बार-बार स्क्रिप्ट बदलती रही। जब फिल्म पूरी बन गई, तो उन्हें आदित्य चोपड़ा का फोन आया –
“मैंने पहली कट देखी और यह शानदार फिल्म है। तुम्हें अंदाज़ा नहीं कि तुमने क्या बना दिया।”
आमिर ने बताया कि जब उन्होंने फिल्म देखी तो वह ‘हैरान’ रह गए, क्योंकि उन्हें फिल्म बहुत खराब लगी।
आमिर बोले, “मैंने कहा – मुझे समझ में नहीं आई और पहले उन्हें लगा कि मैं मजाक कर रहा हूं। मैंने कहा – यह एक दिन भी नहीं चलेगी।”
आमिर ने कहा कि इसके बाद 6-8 महीने तक फिल्म पर चर्चा होती रही, और वे रोज़ कहते रहे कि फिल्म गलत तरीके से बनी है।
“यह स्ट्रक्चरली गलत है।”
‘हेरा फेरी 3’ के लिए अचानक क्यों मान गए परेश रावल? कोर्ट केस के बाद ऐसे हुई बाबू भैया की वापसी
उन्होंने बताया कि असली स्क्रिप्ट में अमिताभ बच्चन का किरदार इंटरवल में मर जाता था, लेकिन बाद में कहानी पूरी बदल दी गई।
“विजय और आदित्य इस पर राज़ी थे और उन्होंने कहा कि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर वही हैं, अंतिम फैसला उन्हीं का होगा।”
जब फिल्म के टाइटल के बारे में पूछा गया तो आमिर ने कहा कि यह नाम उन्हें बहुत भ्रामक लगा, लेकिन आदित्य ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ जैसी फिल्म बनाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने नाम वही रखा।