Happy Birthday Aamir Khan: आमिर खान का जन्मदिन 14 मार्च को आता है और इस साल वह 59 साल के हो गए हैं। वह इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में हैं और ये फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है। आमिर खान की छवि इंडस्ट्री में सज्जन पुरुष वाली है। वह एक हसमुख और साधारण जीवन जीने वाले इंसान हैं और वह ज्यादा पार्टी नहीं करते, न ही शराब पीते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्होंने कभी शराब को हाथ नहीं लगाया। एक वक्त था जब वह पूरी की पूरी बोतल पी जाया करते थे।

आमिर खान ने कई सालों पहले खुद इसके बारे में एक इंटरव्यू में बताया था। उन्होंने कहा था कि वह हमेशा से ही शराब से दूर नहीं रहे हैं, एक समय था जब वह खास मौके पर शराब पिया करते थे और वह थोड़ी बहुत नहीं पूरी बोतल पीते थे।

आमिर ने बताया था कि वह कभी-कभी पीते थे और जैसे दूसरे लोग एक दो पेग पीकर रुक जाते हैं, वह कभी नहीं रुकते थे। वह रोज शराब नहीं पीते थे, लेकिन जब पीते थे पूरी बोतल खत्म करते थे। एक बार तो उन्होंने शराब के नशे में शो भी होस्ट किया था।

आमिर खान का स्टार प्लस पर शो आया करता था, जिसका नाम था ‘सत्यमेव जयते’। आमिर ने बताया था कि एक बार उन्होंने इस शो का एक एपिसोड शराब पीकर होस्ट किया था। हालांकि उन्हें इस बात का काफी पछतावा हुआ।

बता दें कि आमिर खान इस वक्त ‘सितारे जमीन पर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार वह अपना जन्मदिन इस फिल्म के सेट पर मनाने वाले हैं। इस फिल्म के अलावा आमिर अपनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को लेकर भी चर्चा में हैं, जो इस वक्त थिएटर में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।