Happy Birthday Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) को उनकी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वो अक्सर लीक से हटकर फिल्में करने के लिए फेमस हैं। 14 मार्च को एक्टर अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वो 59 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर आमिर खान को बॉलीवुड सेलेब्स की ओर से ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। इस खास मौके पर आपको उनके पहले प्यार से रूबरू करा रहे हैं, जो ना तो रीना दत्ता थीं और ना ही किरण राव। पहले प्यार का जब नाम आता है तो सबसे पहले आमिर के साथ रीना दत्ता का नाम जुड़ता है क्योंकि उन्होंने उनके साथ भागकर शादी की थी। लेकिन बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि एक्टर का पहला प्यार टेनिस खेलने वाली एक लड़की थी। चलिए बताते हैं एक्टर के इस अधूरे प्यार के बारे में…

दरअसल, आमिर खान ने फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के एक इवेंट में अपने पहले प्यार के बारे में बताया था। एक्टर ने ‘फिर न ऐसी रात आएगी’ गाने के लॉन्चिंग के दौरान बताया था कि उनका पहला प्यार कोई और नहीं बल्कि उनकी क्लोज फ्रैंड थी। ये एकतरफा प्यार था। आमिर की फीलिंग्स के बारे में दोस्त को जरा भी आइडिया नहीं था। एक्टर ने बताया था कि वो एक समय था जब वो टैनिस खेलते थे। वो भी उनके साथ उसी क्लब में थीं। टेनिस खेलते हुए ही आमिर को उनसे प्यार हो गया था। लेकिन, फिर एक दिन एक्टर का पहला प्यार अपने परिवार के साथ देश छोड़कर चला गया। इसके बाद उनका दिल टूट गया था और इस तरह से उनकी पहली मोहब्बत मुकम्मल नहीं हो पाई। आमिर के लिए उस वक्त सबसे दुखद बात ये रही थी कि वो लड़की उनके प्यार के बारे में कभी जान ही नहीं पाई।

आमिर खान का उस वक्त भले ही दिल टूट गया। मगर, इस दौरान उनके साथ एक अच्छी बात ये रही थी कि वो बहुत अच्छा टेनिस खेलने लगे थे और अच्छे खिलाड़ी बन गए थे। बाद में एक्टर ने कुछ सालों के बाद राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में टेनिस खेला और नेशनल लेवल चैंपियन बन गए।

दो शादियां रहीं असफल, पहली की थी भागकर

आपको बता दें कि आमिर खान ने दो शादियां की है। पहली उन्होंने रीना दत्ता के साथ की थी। दोनों ने साल 1986 में भागकर शादी की थी। इनका रिश्ता तकरीबन 16 साल चला था और 2002 में इनका तलाक हो गया था। इस शादी से एक्टर के दो बच्चे जुनैद और आइरा खान हैं।

पहली शादी टूटने के बाद आमिर खान का डायरेक्टर किरण राव पर दिल आया। दोनों ने फिल्म ‘स्वदेस’ के दौरान एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया फिर 2005 में शादी कर ली। हालांकि, इनका रिश्ता भी कुछ साल के बाद खत्म हो गया और दोनों ने 2021 में तलाक का ऐलान कर दिया। इस शादी से एक्टर का एक बेटा आजाद है।