आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई और बुरी तरह फ्लॉप रही। भारी-भरकम बजट की इस फिल्म से फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स को काफी उम्मीद थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कई डिस्ट्रीब्यूटर्स का पैसा डूब गया। अब फिल्म के एक्टर आमिर ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है। उन्होंने 31 अगस्त को एक वाइस नोट के जरिये खेद जताया। हालांकि अगली सुबह उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी।

माफी मांगकर डिलीट की पोस्ट

आमिर खान प्रोडक्शन के ट्विटर हैंडल से 31 अगस्त की रात एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें तमाम अलग-अलग इमोजी के साथ माफी मांगी गई थी। पोस्ट में लिखा था, ”हम सब इंसान हैं और गलतियां इंसान से होती हैं। कभी बोल से, कभी हभी हरकतों में, कभी मजाक में, अगर मैंने किसी तरह से आपका दिल दुखाया है तो मैं वचन, काया से क्षमा मांगता हूं।”

भड़क गए यूजर्स

एक्टर की पोस्ट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी। कुछ यूजर्स आमिर को उनके पुराने बयान याद दिलाते नजर आए तो कई उलाहना देते। हालांकि अब जब आमिर की तरफ से पोस्ट डिलीट कर दिया गया तो यूजर्स और आग बबूला हो गए हैं।

आपको बता दें कि आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने के पीछे उनके पुराने बयान को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को बनने में करीब 4 साल का वक्त लग गया। लेकिन फिल्म पिटने के बाद से एक्टर ने चुप्पी साधी थी।

अपनी फीस से कर सकते हैं नुकसान की भरपाई: कहा जा रहा है कि फिल्म के नुकसान की भरपाई के लिए आमिर खान ने अपनी फीस छोड़ने का फैसला लिया है। हालांकि एक्टर कुछ दिनों के लिए विदेश यात्रा पर हैं। जहां वो छुट्टियां बिता रहे हैं। बताया जा रहा है कि यूएस से लौटने के बाद आमिर किसी अन्य फिल्म के रीमेक पर काम करने वाले हैं, जो एक स्पेनिश फिल्म है।