आमिर खान कभी भी किसी शो पर जाना पसंद नहीं करते हैं। लेकिन 17 दिसंबर को वो जी के कार्यक्रम में नजर आएंगे। जिस सेगमेंट में आमिर खान आएंगे उसका संचालन शाहरुख खान करेंगे। यह कार्यक्रम हिंदी फिल्म जगह में महिलाओं की सराहना वाला होगा। इसमें आमिर अपनी फिल्म धाकड़ के गाने को गाते हुए दिखेंगे। इससे पहले उन्होंने गुलाम के गाने आती क्या खंडाला को अपनी आवाज दी थी। एक्टर ने 19 साल पहले यह गाना गाया था। आमिर ने बताया कि यह गाना कार्यक्रम के लिए सटीक है। इसे मैंने इवेंट के लिए शूट किया था ना कि दंगल के लिए। यह दंगल का हिस्सा ना होकर कार्यक्रम का था। मैंने धाकड़ को काफी एंज्यॉय किया और इसे पूरा गाया। इससे पहले हम सभी शाहरुख और सलमान खान की बॉन्डिंग देख चुके हैं। अगर सबकुछ सही रहा तो बहुत लंबे समय बाद लोगों को आमिर और शाहरुख खान की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
हालांकि आमिर खान दर्शकों के बीच कुछ समय के लिए ही रहेंगे। इसके बावजूद सबकी नजरें शाहरुख और आमिर की बॉन्डिंग पर रहेंगी। दोनों के वर्कफ्रेंट की बात करें तो आमिर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म दंगल 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। वहीं शाहरुख खान की रईस गले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी। आमिर की फिल्म जहां रेस्लिंग और ओलंपिक पदक जीतने वाली फोगट बहनों की कहानी है वहीं शाहरुख की रईस अब्दुल लतीफ के ऊपर आधारित है। जिसमें वो कुछ हद तक गैंगस्टर बने हुए हैं।
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म दंगल इस साल की मच अवेटेड फिल्म है। एक तरफ जहां फैन्स इस फिल्म की रिलीजी होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म का टाइटल ट्रैक फाइनली रिलीज हो गया है। लेकिन लगता है कि आमिर खान फिल्म के सारे पत्ते खोलने के मूड में नहीं हैं। जी हां तभी तो फिलहाल इस टाइटल ट्रैक का केवल ऑडियो ही रिलीज किया गया है। गाने का वीडियो रिलीज नहीं किया गया है। शायद आमिर चाहते हैं कि पहले गाना लोगों के दिमाग में उतर जाए। उसके बाद वो विजुअल ट्रीट रिलीज करें। इससे पहले दंगल के दो और गाने ‘धाक्कड़’ और ‘हानिकारक बापू’ रिलीज हो चुके हैं।

