आलिया, भट्ट आैर सिद्धार्थ मल्होत्रा का गाना ‘कर गई चुल’ बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के ‘जबरा फैन’ पर भारी पड़ रहा है। शाहरुख की फिल्म का गाना 16 फरवरी को रीलीज किया गया था। शाहरुख ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज में बीए की डिग्री लेने के दौरान गाने को रीलीज किया था। वहीं आलिया और सिद्धार्थ की फिल्म ‘कपूर एंड संस’ का गाना 17 फरवरी को जारी किया गया था। यह डांस नंबर युवाओं को खूब पसंद आ रहा है।
‘कर गर्इ चुल’ गाने को खबर लिखे जाने तक यूट्यूब पर 21,42,910 बार देखा जा चुका था। वहीं ‘जबरा फैन’ को 20,60,131 बार देखा गया है। शाहरुख खान के गाने को नक्श अजीज ने गाया है। इसकी धुन विशाल शेखर ने बनाई है। वहीं ‘कर गई चुल’ को बादशाह, फजलपुरिया, नेहा कक्कड़ और सुकृति कक्कड़ ने गाया है।
