बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल ने प्राइवेट वेडिंग की, जिसमें केवल परिवार और उनके करीबी दोस्त ही शामिल हुए। रकुल और जैकी का दिन में आनंद कारज सेरेमनी हुई और इसके बाद दोनों ने सिंधी रीति रिवाज से शादी की। शादी हो जाने के बाद शादीशुदा जोड़ा सबके सामने आया। दोनों बेहद खूबसूरत दिख रहे थे।
रकुल ने शादी में डिजाइनर तरुण तहिलियानी का डिजाइन पेस्टल लहंगा पहना था। जैकी ने इस बड़े दिन पर कश्मीरी शेरवानी पहनी थी। दोनों ने शादी के बाद पैपराजी के लिए ढेर सारे पोज दिए। साथ में ये जोड़ी बेहद खूबसूरत दिख रही थी।
जैकी ने किया सवाल
पैपराजी को पोज देते वक्त जैकी ने कहा,”आज तो मैम नहीं बोलोगे न?” ये सुनते ही रकुल शरमाते हुए हंसने लगी और पैपराजी जोर से नहीं नहीं कहने लगे। इसके बाद पैपराजी ने रकुल को भाभी कहकर बुलाया, जिसे सुन दोनों हंसने लगे। फिर पैपराजी ने रकुल को जैकी की दुल्हनिया कहा।
रकुल प्रीत और जैकी भगनानी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। अब दोनों ने शादी कर ली है, जिसके लिए उनके दोस्त और बॉलीवुड स्टार्स उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। शाहिद कपूर, मीरा कपूर, नेहा धूपिया, अनन्या पांडे, दिया मिर्जा, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, आयुष्मान खुराना, शहनाज गिल समेत कई लोगों ने कपल को शुभकामनाएं दी हैं।

भूमि पेडनेकर, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा इस शादी में शामिल हुए थे। भूमि ने दोनों के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”मैं कभी ऐसे दो लोगों से नहीं मिली जो बिल्कुल एक जैसे हों, एक दूसरे के लिए ही बने हों। मेरे प्यारे लोगों को आगे के अच्छे जीवन की शुभकामनाएं। रकुल प्रीत और जैकी भगनानी आप दोनों को बहुत प्यार। आज का दिन मैजिकल था।”