Bigg Boss का ये 17वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। शो का फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है और अब केवल 8 कंटेस्टेंट्स घर में बचे हैं। अंकिता लोखंडे, विकी जैन, मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा, ईशा मालवीय, आयशा खान, अरुण माशेट्टी और अभिषेक कुमार इस वक्त शो का हिस्सा हैं और इनमें से चार लोग पहले ही फिनाले में पहुंचने वाले टॉप कंटेस्टेंट्स बन चुके हैं। अब बिग बॉस ने घर में स्टैंडअप कॉमेडी का शो रखा, जिसमें बाहर की ऑडियंस आई। इस दौरान सबने एक दूसरे को जमकर रोस्ट किया। अभिषेक ने ईशा पर ऐसा निशाना साधा जिससे सब हैरान रह गए।
शो का नया प्रोमो आ चुका है। जिसमें अभिषेक को स्टैंडअप कॉमेडी करते देखा जा सकता है। अभिषेक ने सबसे पहले मुनव्वर को रोस्ट करते हुए कहा,”मुनव्वर और मेरी दोस्ती में एक चीज बहुत कॉमन है। पता है क्या? लड़की! एक मैं हूं जिसे कोई मिल नहीं रही, एक ये है जिसे शो पर लड़कियों पर लड़कियां मिल रही है।” अभिषेक की बात सुनकर सभी लोग तालियां बजाने लगते हैं और मुनव्वर मुंह छिपा लेते हैं।”
ईशा पर किया कटाक्ष
इसके बाद अभिषेक ने ईशा को रोस्ट करते हुए अपनी सारी भड़ास निकाल दी। उन्होंने कहा,”ईशा जी बोलती रहती हैं मैंने टीवी तोड़ा है मैंने टीवी तोड़ा है। टीवी का तो पता नहीं पर मैंने आज तेरा गुरूर जरूर तोड़ा है।” ये कहते हुए अभिषेक पूरे एटीट्यूड में ईशा की तरफ देखते हैं और ईशा उन्हें देखकर हाथ से इशारा करती हैं कि कोई गुरूर नहीं तोड़ा।”
कलर्स ने ये प्रोमो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है और यूजर्स ने इसपर जमकर कमेंट्स भी किए हैं। अयान पठान नाम के यूजर ने लिखा, “गुरूर तो तोड़ा है, माइक ड्रॉप लाइन।” सेवक नाम के यूजर ने लिखा, “दिल का साफ बंदा। अभिषेक तुझे भी मिलेगी, लड़की भी और ट्रॉफी भी।” अन्य यूजर ने लिखा,”सच में फेक मालवीय का गुरूर टूटा है।”
आपको बता दें कि अभिषेक और ईशा कुछ साल पहले एक दूसरे को डेट कर चुके हैं। अब दोनों ने अलग-अलग इस शो में एंट्री ली थी। कुछ दिनों बाद मेकर्स ने ईशा के प्रेजेंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल को शो में भेजा, जिसके बाद तीनों के बीच कई झगड़े हुए। ईशा ने अभिषेक को गुस्सैल बताते हुए कहा था कि वो अपने घर में टीवी तोड़ चुके हैं और उनके पापा ने उन्हें पीटा था। फैमिली वीक में अभिषेक की मां ने आकर ईशा को इसका जवाब दिया था और अब अभिषेक ने अपने तरीके से ईशा के आरोपों का जवाब दिया है।