आज भारत में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर देश को संबोधित किया और योग के लिए एक नए मोबाइल ऐप M- Yoga के लॉन्च की भी जानकारी दी। योग के मुद्दे पर ही टीवी डिबेट पर भी बहस का आयोजन किया गया जहां आज तक के डिबेट शो में कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक और बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया के बीच जमकर बहस हो गई जिसके बाद शो की एंकर अंजना ओम कश्यप को बीच-बचाव करना पड़ा।
आज तक के डिबेट शो, ‘हल्ला बोल’ में रागिनी नायक ने गौरव भाटिया से कहा, ‘बार-बार कह रहे हैं योग योग..मुझे बता दें पतंजलि के आष्टांग योग आसन कौन कौन से हैं? चलिए गौरव भाटिया जी, आप कितने बड़े योगी हैं, इस पर भी सवाल हो जाए। अंतरराष्ट्रीय योग का श्रेय आपको चाहिए, योग की परिभाषा आपसे पूछ लो तो आपको पता नहीं। रामचरितमानस की चौपाई आपसे पूछ लो तो आप बगले झांकने लगते हैं। आप असल में योगी नहीं, भोगी और ढोंगी हैं।’
रागिनी नायक लगातार बोले जा रही थीं। इस बीच गौरव भाटिया ने भी उन पर निशाना साधा और बोले, ‘शरीर से भोगी और दिमाग से रोगी कौन है, हम सब जानते हैं। और राहुल गांधी के सामने साष्टांग आसन कौन से प्रवक्ता करते हैं, जिनके पास बिस्कुट उछाला जाता हैं, ये भी हम जानते हैं।’
.@NayakRagini ने बीजेपी प्रवक्ता से पूछा, पतंजलि के अष्टांग योग आसन कौन-कौन से हैं ?#हल्ला_बोल #InternationalDayOfYoga @anjanaomkashyap pic.twitter.com/OT4YP1zIpY
— AajTak (@aajtak) June 21, 2021
अपने सवाल का ऐसा जवाब सुन रागिनी नायक भड़क गईं और बोलीं, ‘साष्टांग आसन मोदीजी के सामने कौन से प्रवक्ता करते हैं, ये बहस का विषय नहीं है। मैंने आपसे सवाल पूछा।’
दोनों प्रवक्ताओं को एक-दूसरे से भिड़ते देख शो की एंकर अंजना ओम कश्यप ने कहा, ‘पर्सनल नहीं, पर्सनल नहीं वरना मैं ऑडियो बंद कर दूंगी। पर्सनल रिमार्क नहीं वरना मैं..रागिनी जी..मैंने उनको भी बोला आपको भी बोल रही हूं, ये नहीं चलेगा। वापस टॉपिक पर आइए।’
गौरव भाटिया ने कहा, ‘मैं इनकी बात का उत्तर दे दूं। घबरा जाती हैं, बार-बार बीच में बोलने लगती हैं।’ गौरव भाटिया की ये बात सुन रागिनी नायक बोलीं, ‘घबराते हैं मेरे विरोधी और मेरे दुश्मन। ये पर्सनल क्यों होते हैं? मैं घबराती हूं या दहाड़ती हूं, ये जनता के विवेक पर छोड़ दीजिए।’