पिछले महीने खबर आई थी कि फिल्म कलंक के एक्टर्स वरूण धवन और आलिया भट्ट को इस फिल्म के सेट्स पर चोट लग गई थी और हाल ही में इस फिल्म से जुड़े एक और एक्टर चोटिल हो गए हैं। यही नहीं इस घटना के बाद फिल्म की शूटिंग को भी स्थगित कर दिया गया है।  रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य रॉय कपूर एक एक्शन सीक्वेंस को शूट करते हुए फिसल गए। आदित्य को न केवल जबड़े पर चोट आई है बल्कि उनका एक दांत भी टूट गया है। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। हालांकि उन्हें तुरंत मेडिकल सुविधा मुहैया करा दी गई थी, इसके बावजूद डॉक्टर्स उन्हें 7-10 के बेड रेस्ट की सलाह दे रहे है।

लेकिन शूटिंग को स्थगित करने के पीछे केवल आदित्य की चोट ही वजह नहीं हैं बल्कि मुंबई में हो रही भारी बारिश भी कारण है। दरअसल इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में ही हो रही है और इस समय मुंबई में मूसलाधार बारिश चल रही है। ऐसे में कलंक टीम ने शूट को स्थगित करने का ही फैसला किया है। सूत्रो के अनुसार, इस फिल्म के मेकर्स लगातार फिल्म के साथ आ रही परेशानियों से थोड़े चिंतित है और तीन एक्टर्स के घायल होने के बाद अब फिल्म के सेट्स पर अधिक सावधानियां बरतने के प्रयास किए जाएंगे।

आदित्य रॉय कपूर फिल्म कलंक की शूट के दौरान चोटिल हो गए।

गौरतलब है कि इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर के अलावा, वरूण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा के अलावा माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की सदाबहार जोड़ी भी दिखाई देगी। जहां माधुरी आलिया और वरूण के साथ फिल्म शूट कर चुकी हैं वहीं संजय दत्त ने हाल ही में फिल्म की कास्ट को जॉइन किया है लेकिन शूटिंग स्थगित हो जाने के बाद संजय दत्त अपनी फैमिली के साथ सिंगापुर में छुट्टियां मना रहे हैं। धर्मा प्रोड्क्शंस और साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बन रही ये फिल्म 9 अप्रैल 2019 को रिलीज़ होगी।

https://www.jansatta.com/entertainment/