Tamilrockers Leaks A1 Tamil Full Movie Online: पाइरेसी साइट्स ने इस वक्त बॉलीवुड में तबाही मचाई हुई है। हर हफ्ते नई-नई फिल्में रिलीज होती हैं। इतनी मेहनत से बनी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अभी पहुंचती ही हैं तभी तमिलरॉकर्स द्वारा ऑनलाइन लीक कर दी जाती हैं। अब Santhanam स्टार ए1 के साथ भी तमिलरॉकर्स ने यही किया है। जी हां, तमिल मूवी A1 ऑनलाइन लीक कर दी गई है। इस फिल्म को फर्स्ट डे में ही लीक कर दिया गया।

फिल्म A1 के दर्शकों को फ्री डाउनलोड मूवी के चक्कर में फंसाया जा रहा है। अब ऐसे में माना जा रहा है कि इस फिल्म को अपने कलेक्शन में नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा धंधा होगा या मंदा होगा ये तो वक्त ही बताएगा। बताते चलें कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर अच्छी खासी कमाई के साथ अपना परचम लहरा रही थी। लेकिन अचानक से इस खबर के आने से मेकर्स के लिए ये काफी परेशानी का सबब बन गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी हाई होता नजर आ रहा है। लेकिन फिल्म लीक हो जाने की वजह से अब चिंता व्यक्त की जा रही है कि अब फिल्म के कलेक्शन का क्या होगा। ये पहली बार नहीं है जब कोई फिल्म तमिल रॉकर्स ने लीक कर दी हो। इससे पहले भी ये पाइरेसी साइट्स कई सारी फिल्मों को प्रभावित कर चुकी हैं।

कुछ वक्त पहले ही रिलीज हुई ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म सुपर 30, शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह , विक्की कौशल की फिल्म उरी जैसी बड़ी फिल्में भी तमिलरॉकर्स की लीक का शिकार हुई हैं।

बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड में इस वक्त पाइरेसी का जंजाल फैला हुआ है। ऐसे में फिल्ममेकर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सरकार ने इस ओर कई कदम भी उठाए । इस तरह की पाइरेसी साइट्स को ब्लॉक भी कराया। लेकिन ये साइट्स ब्लॉक होने के बाद नए डोमेन से फिर वापसी कर लेती हैं और फिल्में लीक करती हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)