बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान अपनी बॉडी और सबसे जुदा अंदाज में संवाद अदायगी के लिए भारतीय सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर राज करते हैं। सलमान की लोकप्रियता का आलम यह है कि वह भारत में ही नहीं बल्कि सीमाओं का बंधन तोड़ते हुए सात संमंदर पार भी अपने फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। सलमान की फैन फॉलोविंग दुनिया के कई देशों में है और लोग उनके अंदाज में उनकी फिल्मों के संवाद बोलते हुए और उनकी फिल्मों के गानों पर उन्हीं के अंदाज में थिरकते भी नजर आ जाते हैं। चाहे यूके हो या मध्यपूर्व एशिया बिना सलमान खान के गानों के कोई जश्न पूरा नहीं होता। सलमान मिडल इस्ट में कितने लोकप्रिय हैं इस बात का अंदाजा इसी से लग जाता है कि दुबई में हाल ही में शुरू हुए बॉलीवुड थीम पार्क में एक पूरे सेक्शन को ही उनकी फिल्म दबंग के किरदार चुलबुल पांडेय के नाम समर्पित कर किया गया।

सलमान की फैन फॉलोविंग अब न्यूजीलैंड के क्राइसचर्च पुलिस डिपार्टमेंट तक पहुंच गयी है। हाल ही में क्राइसचर्च पुलिस की ओर से आयोजित किए गए दिवाली जश्न में सलमान खान के डांस नंबर्स पर पुलिस अधिकारियों का एक समूह जमकर नाचा। फेसबुक पर शेयर एक वीडियो में क्राइसचर्च पुलिस आॅफिसर्स सलमान की फिल्मों ‘दबंग’ और ‘सुल्तान’ के गानों ‘पांडेय जी सीटी’ और ‘बेबी को बेस पसंद है’ पर थिरकते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में पुलिस आॅफिसर्स के आलावा स्थानीय लोग भी डांस करते हुए दिख रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी तो अपने धांसू डांस मूव्स से बिल्कुल सलमान का डुप्लीकेट लग रहा है। इस वीडियो में पता चलता है कि भारतीय फिल्में और एक्टर्स हमारी संस्कृती और त्योहारों को भारत के बाहर तक पहुंचाने में कितनी अहम भूमिका निभाते हैं। इस वीडियो को फेसबुक पर खूब शेयर किया जा रहा है।

Read Also: इंटिमेट सीन्स पर बोले रणबीर कपूर, ऐश्वर्या के गाल छूने से पहले कांपते थे मेरे हाथ,उनके ये कहने के बाद आई हिम्मत

वीडियो में देखें कैसे सलमान खान के गानों पर न्यूजीलैंड में पुलिस अधिकारियों ने लगाए ठुमके

Read Also: पाकिस्तान में सलमान खान पर लगा बैन, टीवी पर नहीं दिखाए जा रहे भारतीय चैनल