पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर बन रही फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का एक वीडियो क्लिप जारी हुआ है। नौ सेकंड्स के इस वीडियो क्लिप में अनुपम खेर एक आवास से बाहर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। मालूम हो कि जाने-माने एक्टर अनुपम खेर ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में डॉ. मनमोहन सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। वीडियो में अनुपम की चाल-ढाल एकदम मनमोहन सिंह की तरह नजर आ रही है। अनुपम अपने दोनों हाथों को एक खास अंदाज में आगे करके चलते हुए दिखाई दे रहे हैं जो कि मनमोहन सिंह की याद दिलाता है। वह जिस आवास से बाहर निकल रहे हैं, उसके गेट पर दो सुरक्षाकर्मी लगे हुए हैं। इससे मालूम पड़ता है कि इस दृश्य में प्रधानमंत्री आवास को फिल्माया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी इस वीडियो क्लिप को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित है। अनुपम ने कुछ दिनों पहले एक बयान में कहा, “‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में डॉ. मनमोहन सिंह जैसे समकालीन व्यक्तित्व की भूमिका निभाने का अवसर मिलना एक कलाकार के रूप में मेरे लिए बड़ी चुनौती है। वह 24/7 मीडिया युग का हिस्सा हैं, जहां दुनिया उनके व्यक्तित्व को बारीकी से जानती है।” उन्होंने कहा, “मैं पिछले कुछ महीनों से इस किरदार को अपने भीतर समाहित कर रहा हूं। मैं इसे पर्दे पर उतारने का इंतजार कर रहा हूं।”
#WATCH: First look from the sets of ‘The Accidental Prime Minister’ in London, featuring Anupam Kher pic.twitter.com/WV6vyj8Yce
— ANI (@ANI) April 11, 2018
बता दें कि यह फिल्म नवोदित फिल्म निर्माता विजय रत्नाकर गुट्टे द्वारा निर्देशित है। इसके साथ ही हंसल मेहता इसके रचनात्मक निर्माता हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना संजय बारू की भूमिका में नजर आएंगे। बोहरा ब्रोस द्वारा निर्मित फिल्म की स्क्रिप्ट मयंक तिवारी ने लिखी है। यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी। दूसरी तरफ, फिल्म में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का किरदार निभानी वाली एक्ट्रेस की भी कुछ दिनों पहले खोज कर ली गई है। यह किरदार जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नेट निभाएंगी। सुजैन भारत में पिछले काफी समय से फिल्मों और टेलीविजन के लिए अभिनय कर रही हैं। इस तरह से एक्टिंग उनके लिए कोई नहीं बात नहीं है। दिलचस्प यह है कि वे भारत में रहते हुए धाराप्रवाह हिंदी, मराठी और बंगाली बोलना सीख गई हैं।
ALSO READ: ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में मनमोहन सिंह बने अनुपम खेर, लुक देख फैन्स ने खाया गच्चा