KBC 10: कौन बनेगा करोड़पति में इस वक्त खास एपिसोड चल रहा है। ‘केबीसी बच्चों के संग’ नाम के इस खास एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर छोटे-छोटे बच्चे नजर आ रहे हैं। बाल दिवस को ध्यान में रखते हुए केबीसी ने इस खास कार्यक्रम की शुरूआत की है। शो में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब देते हुए नन्हे गजेंद्र ने हॉट सीट तक सफर तय किया। गजेंद्र ने शानदार खेल दिखाते हुए 3,20,000 रूपए की राशि जीती।
इससे पहले फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में पूछे गए सवाल का सही जवाब देकर अमहदाबाद के रहने वाले आर्यन शर्मा हॉट सीट पर पहुंचे थे। उन्होंने इस शो से 10,000 रूपए जीते। 80,000 के सवाल पर आर्यन गलत जवाब दे बैठे इसकी वजह से वो नीचे आ गए। आर्यन के हारने के बाद हूटर बज गया। जिसकी वजह से कोई नया सदस्य हॉट सीट पर नहीं आ सका। उनसे पहले 11 साल के आदित्य बतरा बिग बी के सामने नजर आए थे। आदित्य बतरा शो में काफी संभल-संभल कर खेल रहे थे। आदित्य बत्रा ने 6 लाख 40 हजार रूपए जीते। आदित्य ने 12 लाख 50 हजार के सवाल पर खेल को क्विट कर दिया। इससे पहले आदित्य ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सबसे पहले और सटीक जवाब देकर हॉट सीट पर बैठने का मौका हासिल किया था।