मशहूर संगीतकार ए. आर. रहमान का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान वो एंकर के हिंदी बोलने पर उसे टोकते नजर आए और स्टेज से उतर गए थे। इस वीडियो पर फैंस ने नकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए उनके व्यवहार को अनुचित बताया था। हालांकि ए. आर. रहमान ने अब इस मामले में अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा है कि वो बस एक मजाक था जिसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं। रहमान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘सॉन्ग्स 99′ के प्रमोशन इवेंट में थे जहां एंकर के हिंदी बोलने पर उसे टोकते हुए रहमान ने कहा, ‘हिंदी?’
इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए रहमान ने बॉलीवुड हंगामा से कहा है कि इसे हल्के में लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘असल में बात ये है कि हम इसे (सॉन्ग्स 99 को) तीन भाषाओं में लॉन्च कर रहे हैं। हिंदी में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। अब हम तमिलनाडु में इसे लॉन्च करने वाले थे। स्टेज पर एक प्रोटोकॉल होता है। हम दर्शकों से तमिल में बात कर रहे थे इसलिए मैंने एंकर से तमिल में बोलने और प्रोटोकॉल को फॉलो करने की कहा।’
रहमान आगे कहते हैं, ‘मैंने उनसे कहा, ‘हिंदी?’ और मैं नीचे उतर गया। मैं नीचे उतरा क्योंकि और लोगों को भी स्टेज पर आना था। अब लोगों ने बातें बनाकर यह सोच लिया कि मैं नाराज़ हो गया। वो एक मजाक था, उसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि इसके वायरल होने से हमारे बहुत पैसे बच गए क्योंकि इसके बाद हर जगह एहान और मेरा चेहरा था।’
View this post on Instagram
रहमान ने यह भी कहा कि उन्हें तमिलनाडु से होने और तमिल बोलने पर गर्व है। रहमान ने बताया कि जब उनकी फिल्म रोजा रिलीज हुई थी तब बहुत से लोगों ने उनसे यह बात कही थी कि उन्हें हिंदी से ज्यादा तमिल का ट्रैक पसंद आया।
आपको बता दें कि रहमान सॉन्ग्स 99 के सह लेखक, संगीतकार और प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में अभिनेता एहान भट्ट और एडिल्से वारगस मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन विश्वेस कृष्णमूर्ति ने किया है।
ए. आर. रहमान अधिकतर लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं लेकिन कभी- कभार टीवी रियलिटी शोज पर दिख जाते हैं। इस शनिवार और रविवार वो सोनी टीवी के शो इंडियन आइडल में बतौर मेहमान आ रहे हैं। सोनी टीवी द्वारा शेयर किए गए कई प्रोमो में देखा जा सकता है कि रहमान अपने अनुभव प्रतिभागियों के साथ साझा कर रहे हैं और उनके गानों की तारीफ भी कर रहे हैं।