A.R. Rahman Divorce: ए.आर. रहमान और सायरा बानो के तलाक की खबर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। अब उनके बेटियों रहीमा और खतीजा ने पेरेंट्स के तलाक को लेकर लोगों से अपील की है कि उनके परिवार की प्राइवेसी का ख्याल रखा जाए। मंगलवार, 19 नवंबर को ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर और उनकी पत्नी ने शादी के 29 साल बाद एक दूसरे से अलग होने की घोषणा की थी।
बेटी रहीमा ने इंस्टाग्राम पर माता-पिता के तलाक को लेकर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “यदि इस मामले को प्राइवेसी और सम्मान दिया जाएगा तो मैं इसकी बहुत सराहना करूंगी। आपके विचार के लिए धन्यवाद।” उनकी दूसरी बेटी खतीजा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस दौरान हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें। समझने के लिए धन्यवाद।” उनके बेटे ए.आर.अमीन ने लोगों से ये ही अपील की है।

बता दें कि सायरा की वकील वंदना शाह ने स्टेटमेंट जारी करते हुए उनके तलाक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “शादी के कई सालों बाद, मिसेज सायरा ने अपने पति मिस्टर ए.आर. रहमान से अलग होने का कठिन फैसला लिया है। यह फैसला उनके रिश्ते में बेहद तनाव के बाद लिया गया है। एक-दूसरे के प्रति अपने गहरे प्यार के बावजूद, कपल को पता चला है कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच एक ऐसी खाई पैदा कर दी है, जिसे पार कर पाना दोनों के लिए संभव नहीं है। मिसेज सायरा इस कठिन समय के दौरान जनता से प्राइवेसी और समझ का अनुरोध करती हैं।”
गौरतलब है कि नसरीन मुन्नी कबीर के साथ उनकी किताब ए.आर. के लिए एक इंटरव्यू में रहमान ने अपनी पत्नी के बारे में गर्मजोशी से बात की थी और बताया था कि वे कैसे मिले थे। उन्होंने कहा था, “1994 में, जब मैं लगभग सत्ताईस साल का था, मैंने फैसला किया कि अब शादी करने का समय आ गया है। किसी कारण से, मैं बूढ़ा महसूस करने लगा था। मेरी मां और मेरी बहन फातिमा ने सायरा को पहली बार चेन्नई में सूफी संत मोती बाबा की दरगाह पर देखा था…”