पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मर्डर मिस्ट्री को अब स्क्रीन पर दिखाने की तैयारी हो रही है। उनकी किताब Who Killed Moosewala के राइट्स मैचबॉक्स शॉट्स प्रोडक्शन कंपनी ने खरीद लिए है। अब कहा जा रहा है कि मूसेवाला की किताब के आधार पर फिल्म या वेब सीरीज बनाई जाएगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी दी है।

Who Killed Moosewala किताब को क्राइम जर्नलिस्ट जुपिंदरजीत सिंह ने लिखा है। इसमें सिद्धू मूसेवाला के जीवन के बारे में कई खुलासे किए गए हैं। इसमें ड्रग्स माफिया, पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के पीछे के छिपे राज, सिद्धू की हत्या के पीछे की साजिश आदि सबके बारे में बताया गया है। किताब पर फिल्म बनेगी या वेब सीरीज इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

तरण आदर्श ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर सिद्धू मूसेवाला पर लिखी गई किताब और उसके लेखक की तस्वीर शेयर की है। कैप्शन मे लिखा है, “मैच बॉक्स शॉट्स प्रोडक्शन कंपनी ने “हू किल्ड मूसेवाला?” किताब के राइट्स ले लिए हैं, जिसे क्राइम जर्नलिस्ट जुपिंदरजीत सिंह ने लिखा है। ये किताब दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के जीवन पर प्रकाश डालती है, एक ऐसी कहानी पेश करती है जो शुभदीप सिंह सिद्धू, जिन्हें सिद्धू मूसेवाला के नाम से भी जाना जाता है के जीवन में क्राइम, फेम और ट्रेजेडी की पड़ताल करती है, जिनकी मई 2022 को पंजाब में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।”

मूसवाला की किताब के लेखक जुपिंदरजीत सिंह ने इसपर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,  “जिस पल किताब पब्लिश हुई, विभिन्न प्रोडक्शन हाउस ने इसमें बहुत रुचि दिखाई। मैचबॉक्स शॉट्स जिस तरह का काम कर रहा है उससे मैं वास्तव में प्रभावित हूं, और मैं रोमांचित हूं कि उन्होंने इसे और विकसित करने के लिए पुस्तक के अधिकार ले लिए हैं।”

आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के जीवन और मौत की कहानी को स्क्रीन पर लाने वाली प्रोडक्शन कंपनी मैचबॉक्स शॉट्स कई बड़ी फिल्मों का निर्माण कर चुकी है। इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले आयुष्मान खुराना की ‘अंधाधुन’, ‘मोनिका ओह माय डार्लिंग’ और ‘स्कूप’ जैसी कई फिल्में और सीरीज बन चुकी हैं।