कई फिल्मों में छोटे किरदार निभाने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गैंग्स ऑफ वासेपुर से स्टार बनने का सफर शुरू किया था। कहानी, किक जैसी कई फिल्में हिट होने के बाद नवाज का स्टारडम बढ़ता गया लेकिन उन्हें सही मायनों में सुपरस्टार का दर्जा नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ सेक्रेड गेम्स से मिल रहा है। इस शो में गणेश गायतोंडे नाम के गैंग्स्टर की भूमिका निभाकर नवाज़ ने पूरी दुनिया में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।

हाल ही में नवाज अपने फैंस से मुखातिब हो रहे थे। नवाज़ को लेकर लोगों की दीवानगी ऐसी थी मानो इंडस्ट्री का कोई बड़ा सुपरस्टार आया हो। इस दौरान एक अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। दरअसल नवाज़ुद्दीन की एक फैन उन्हें अपने सामने पाकर अपने आंसुओं को थाम नहीं पाई। वो जिस अंदाज़ में नवाज़ से हाथ पकड़कर बात कर रही थी, उससे साफ जाहिर था कि वे नवाज़ की एक्टिंग से काफी प्रेरित हैं। नवाज़ भी पूरी शिद्दत से उनकी बात सुन रहे थे और अपने फैन की बात को सुनकर कृतज्ञ महसूस कर रहे थे। ये वाकई एक एक्टर और एक फैन के बीच एक यादगार लम्हा था।

Fans gets emotional with talent powerhouse #nawazuddinsiddiqui @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

गौरतलब है कि विक्रम चंद्रा के लंबे चौड़े उपन्यास Sacred Games पर ये वेब सीरीज आधारित है और अपने अंतरंग दृश्यों, हिंसा और धर्म और राजनीति को लेकर विस्फोटक कमेंट्स के चलते ये चर्चा में बनी हुई है। इस सीरीज़ में 1975 की इमरजेंसी, नसबंदी, बोफोर्स स्कैम और शाह बानो केस जैसी कुछ घटनाओं को नैरेटिव के हिसाब से इस्तेमाल किया गया है। दर्शकों में इस शो को लेकर जबरदस्त उत्साह है और अपने रिलीज के बाद से ही ये शो ट्रेंड कर रहा है। सेक्रेड गेम्स में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान, कुब्रा सेट, राधिका आप्टे जैसे कलाकार नज़र आए थे। इस शो को अनुराग कश्यप के साथ ही साथ विक्रमादित्य मोटवाने ने भी डायरेक्ट किया था।

https://www.jansatta.com/entertainment/