बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है। अनन्या इनदिनों फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले दिनों शूटिंग के दौरान अनन्या पांडे एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गईं। फिल्म के सीन में अनन्या को ड्राइव करते हुए ही शूटिंग करनी थी लेकिन अचानक से गाड़ी का कंट्रोल अन्नया ने खो दिया और गाड़ी एक पेड़ से जाकर टकरा गई।

रिपोर्ट के अनुसार, शेट पर मौजूद टीम इस बात से हैरत में थे कि अनन्या ड्राइविंग अच्छी कर लेती हैं फिर भी कंट्रोल कैसे खो दिया। फिलहाल अनन्या ठीक हैं। इस तरह का हादसा आगे न हो इसके लिए एक स्पेशल टीम शूटिंग के दौरान सभी सदस्यों की देखरेख कर रही है। करण जौहर के प्रोड्क्शन हाउस तले बन रही फिल्म में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया और अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आएंगे। अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं।

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म भी बॉक्सऑफिस पर हिट साबित होगी। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में आलिया भट्ट, वरूण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी नजर आई थी। पुनीत मल्होत्रा इसके पहले ‘गोरी तेरे प्यार में’, ‘आई हेट लव स्टोरीज’ को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। दोनों ही फिल्मों में लीड रोल में इमरान खान नजर आए थे।