90 के दशक को फिल्मों और टीवी सीरियल के लिहाज से बेहतरीन दौर माना जाता है। सीरियल्स देखने के शौकीन के बीच अक्सर उस दौरान के कुछ हिट नाटकों का जिक्र चलता है। यहां बात एक ऐसे सीरियल की कर रहे हैं, जिसने घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी, और यूट्यूब पर आज भी लोग इसके एपिसोड को देखना पसंद करते हैं। टीआरपी लिस्ट में भी इस सीरियल ने टॉप किया था। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
चुनिंदा सीरियल ऐसे रहे हैं, जिन्हें लोग हमेशा याद रखते हैं। साथ ही उनके किरदारों का जिक्र उनकी जुबां पर रहता है। बिना किसी दिखावे ये ग्लैमर के एक ऐसा सीरियल आता था, जिसकी कहानी ने हर किसी को इंप्रेस किया था। शो को 6 मई 1993 को दूरदर्शन के मैट्रो चैनल पर शुरू किया गया था। शायद आपने इसके नाम का अंदाजा अभी तक लगा लिया होगा।
इस सीरियल की कहानी और किरदारों ने खासा सुर्खियां बटोरी थी। बता दें कि इस सीरियल का नाम ‘देख भाई देख’ था। 90 के दौर में यह कॉमेडी सीरियल टीवी पर छाया रहता था। इस सीरियल की कहानी एक बड़े परिवार पर आधारित थी, जहां रोजाना मजेदार चीजें और घटनाएं देखने को मिलती थी। आज के समय में लोग सीरियल की कहानी से बोरियत महूसस करने लगते हैं, लेकिन उस समय ऐसा नहीं होता था। खासतौर पर इस सीरियल के हर एपिसोड में रोचकता होती थी, और लोग इसकी आगे की कहानी जानने के लिए बेसब्रे रहते थे।
यह भी पढ़ें: Spirit Release Date: प्रभास की ‘स्पिरिट’ के लिए फैंस को करना होगा लंबा इंतजार, सामने आई रिलीज डेट
टीआरपी के मामले में आगे रहा था सीरियल
इस सीरियल की खास बात यह है कि टीआरपी के मामले में यह सबसे आगे रहा। दर्शकों ने इसे हद से ज्यादा पसंद किया। आईएमडीबी रेटिंग की बात करें, तो इस शो को 8.7/10 प्वाइंट मिले हैं। इस शो के 65 एपिसोड आए थे, और इसके हर एपिसोड को खूब पसंद किया गया था। यही कारण है कि आज भी लोग इसके पुराने एपिसोड को यूट्यूब पर खोजते हैं और अक्सर इसका जिक्र करते हैं। इस सीरियल की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि लोग सालों बाद भी इसके किरदारों का नाम नहीं भूल पाए हैं।
