9 August, Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Spoiler Alert: ये रिश्ता क्या कहलाता है में शो के फैंस कार्तिक-नायरा को काफी समय से साथ देखने के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में अब फैंस का सब्र जल्द ही खत्म होगा क्योंकि कार्तिक नायरा के पास मिलने के लिए घर से दौड़ पड़ा है। जी हां, कार्तिक और वेदिका की शादी के दिन ये सब होता है। कार्तिक तैयार हो रहा होता है, तभी उसका फोन बजता है।
वह देखता है कि नायरा ने उसे मैसेज किया। हालांकि वह जानता नहीं है कि मैसेज नायरा का है। लेकिन उस मैसेज में कायरव के बारे में जानकारी दी गई होती है। ये मैसेज वैसे कार्तिक के लिए नहीं डॉक्टर के लिए होता है। लेकिन गलती से ये मैसेज डॉक्टर के पास न जाकर कार्तिक के पास नायरा भेज देती है। अब ऐसे में कार्तिक को जब मैसेज मिलता है तो वह पहले दादी से इजाजत मांगने जाता है कि क्या वह कायरव के पास जाए?
लेकिन दादी उसे जाने से मना कर देती है। पर कार्तिक का दिल वहीं होता है और वो अस्पताल के लिए किसी को भी बताए बगैर निकल पड़ता है। अब मंडप पर इंतजार कर रही वेदिका फेरों के लिए तैयार है। जब कार्तिक को बुलाया जाता है तो वह घर में नहीं होता इससे घरवाले परेशान हो जाते हैं। ऐसे में दादी को याद आती है कि वह अस्पताल ही गया होगा।
[bc_video video_id=”6069662550001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
अब इस एक हिंट से कार्तिक नायरा के पास जा पहुंचेगा या नायरा फिर किसी दिवार के पीछे छिप जाएगी ये तो शो के इस एपिसोड को देखने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस वक्त वाकई बहुत इंट्रस्टिंग मोड़ पर आ खड़ा हुआ है।
कार्तिक कैसे रिएक्ट करेगा जब वह कायरव को इस हालत में देखेगा? जब कायरव के बारे में कार्तिक को जानकारी होगी की वह उसी का बेटा है तो वो क्या करेगा? ..और जब नायरा उसके सामने आएगी तब क्या होगा? बहुत सारे सवाल हैं.. जिन्हें जानने के लिए आपको पढ़ते रहने होंगे जनसत्ता.कॉम के टीवी अपडेट्स।
