8 August, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Full Written Episode Online: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। कार्तिक और नायरा के करीब आने की घड़ी भी करीब आ चुकी है। शो में दिखाया जा रहा है कि कार्तिक अपने कमरे में तैयार हो रहा होता है। वह शादी के लिए अपनी शेरवानी पहन रहा होता है। दूसरी तरफ वेदिक मंडप पर भी पहुंच जाती है। तैयार हो रहे कार्तिक का अचानक फोन बजता है। उसे एक मैसेज आता है। दूसरी तरफ कायरव की हालत खराब होती जा रही है।
नायरा अब बहुत मजबूर हो गई है। ऐसे में वह कार्तिक को फोन करने की कोशिश करती है लेकिन फोन लगता ही नहीं। तभी वह एक मैसेज कार्तिक के नंबर पर छोड़ देती है। कार्तिक जब तैयार हो रहा होता है और फोन बजता है वह और किसी का नहीं नायरा का ही मैसेज होता है। कार्तिक जब वह मैसेज देखता है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है और वह दौड़ा-दौड़ा अपने घर से निकलता है।
पंडित जी अब मंडप पर कार्तिक को बुलाते हैं। लेकिन कार्तिक तो घर पर है ही नहीं। इसके लिए बच्चे को भेजा जाता है ताकि वह कार्तिक चाचू को लेकर आ सके। लेकिन वह दौड़ते हुए वापस आता है और सबको बताता है कि दूल्हा कहीं नहीं है। इसके बाद वेदिका चौंक जाती है।
वेदिका दौड़ते हुए बाहर गेट की तरफ निकलती है और मायूस खड़ी रह जाती है। बता दें, इससे पहले शो में वेदिका कार्तिक से शादी न करने का फैसला भी लेती है। लेकिन तब कार्तिक कहता है कि नहीं वह उससे शादी करना चाहता है। अब आगे क्या होगा? क्या कार्तिक और नायरा का मिलन हो पाएगा? क्या बेचारी वेदिका यूं ही अकेली रह जाएगी? क्या कार्तिक और नायरा को साथ देख बेटा कायरव ठीक हो जाएगा? जानने के लिए पढ़ते रहें जनसत्ता .कॉम के सीरियल अपडेट्स।
