8 August, Nimki Mukhiya Serial Latest Update: शो निमकी मुखिया में इस वक्त निमकी की जिंदगी में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। निमकी ने अपना बच्चा खो दिया है। ऐसे में निमकी की हालत बहुत खराब हो गई है। निमकी के सेंस ने काम करना बंद कर दिया है। वह अब एक जिंदा लाश की तरह व्हील चेयर पर बैठी दिखाई देती हैं। अब बब्बू से निमकी की ये हालत देखी नहीं जा रही।
निमकी जहां चुप-चाप एक टुक एक जगह देखती रहती है।वहीं बब्बू आग बबूला हो गया है। उसके मन में प्रतिशोध की ज्वाला भड़क रही है। वह चाहता है कि अपने दुश्मनों को वह सबक सिखाए। ऐसे में वह कसम खाता है कि अब वह अपने दुश्मनों का खात्मा कर देगा।
निमकी उदास होती है , तभी बब्बू निमकी के पास जाता है और कहता है कि तुम उदास मत हो अब हम अपने दुश्मनों को नहीं छोड़ेंगे। हम एक एक कर के इन सभी से बदला लेंगे। इधर, अनारो सभी को चिल्ला कर बुलाती है कि बब्बू को रोकना होगा। ऐसे में कहा जाता है कि तुम बब्बू को अभी भी बचाना चाहती हो। तो वह कहती है हां। वह कहती है कि ‘उसका जिंदगी बर्बाद हो जाएगा।’
अब गुस्से में लाल बब्बू सिंह पित्तर सिंह को ढूंढ रहा है। क्या करेगा बब्बू अपन अपने गुस्से में? क्या इसका खामयाजा निमकी को भुगतना पड़ेगा। जानने के लिए इस एपिसोड को देखना तो बनता है।
[bc_video video_id=”6069662550001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
बता दें, शो में अनारो बब्बू सिंह से कहती दिखेगी कि बेटा हम अपना बयान वापस ले लेंगे। अनारो की बात सुनकर बब्बू सिंह गुस्से में कहता है कि अब वह भी इसी तरह से तड़पेगी, जैसे वह और निमकी तड़प रहे हैं। बब्बू सिंह कहता है कि अब बहुत देर हो चुकी है, वह अपना बच्चा खो चुका है। अब वह तेतर सिंह से बदला लेकर रहेगा। बब्बू सिंह निमकी से कहता है कि वह तेतर सिंह को छोड़ेगा नहीं।