7 August, Kundali Bhagya, Online Full Written Episode: शो ‘कुंडली भाग्य’ इस वक्त काफी इंट्रस्टिंग मोड़ पर आ चुका है। करण और प्रीता की राहें जुदा होने जा रही हैं। शो में मेकर्स दर्शकों को अभी दिखा रहे हैं कि प्रीता करण की नहीं बल्कि पृथ्वी की होने जा रही है। प्रीता ऐसे में पहुंच चुकी है मंडप में और अब लेने जा रही है पृथ्वी से 7 फेरे। ऐसे में करण जल भुन कर राख हो गया है। करण इस वजह से इतना गुस्से में आ जाता है कि वह प्रीता को गलत समझते हुए पृथ्वी से कहता है कि ‘कुछ भी हो जाए, लेकिन मैं प्रीता को खुश नहीं रहने दूंगा, उसने मेरी जिंदगी खराब की है। अब मैं उसकी जिंदगी खराब कर दूंगा।’
8 August, कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में जानिए क्या होगा..
दरअसल, पृथ्वी करण को ये कह कर जलाता है और परेशान करता है कि अब प्रीता उसकी होने जा रही है। तभी करण कहता है कि वह कितना घटिया है- ‘मैं तुम्हारी शादी उससे नहीं होने दूंगा। कभी पृथ्वी कहता है कि जब मिया बीवी राजी तो क्या करेगा ये काजी’। इसके बाद करण आग बबूला हो जाता है। देखें ये वीडियो:-
[bc_video video_id=”6068558849001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
बता दें, करण ने ये शादी तोड़ने की काफी कोशिशें की थीं। जिसमें वह सफल नहीं हो पाया। करण ने प्लान बनाया था कि वह दूल्हे को बेहोश कर खुद मंडप में प्रीता के साथ बैठ जाएगा। क्या करण अब कोई दूसरी चाल चलने वाला है, या प्रीता की शादी तोड़ने का कोई और प्लान उसे सूझेगा।
शो में प्रीता की करण से शादी होगी या फिर पृथ्वी से इस बारे में जानने के लिए फिलहाल थोड़ा और इंतजार करना होगा। आप बने रहें जनसत्ता.कॉम टेलीविजन अपडेट्स के साथ।