OTT Adda: इन फिल्मों के ट्विस्ट घुमा देंगे दिमाग, ‘अंधाधुन’ और ‘कहानी’ के फैन हैं तो पसंद आएंगी ये 6 अंडररेटेड थ्रिलर फिल्में

OTT Adda: भारत में कई थ्रिलर फिल्में बनती हैं कुछ फिल्में तो पॉपुलर हो जाती हैं मगर कई ऐसी फिल्में हैं अंडररेटेड हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जिनके ट्विस्ट इतने माइंडब्लोइंग हैं कि आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। अगर आप अंधाधुन और कहानी जैसी फिल्मों के फैन हैं तो ये थ्रिलर फिल्में आपको खूब पसंद आएंगी। हम आपको न सिर्फ इन फिल्मों के नाम बताएंगे, बल्कि ये भी बताएंगे कि ये फिल्में किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।

1- रात अकेली हैं

हनी त्रेहान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रात अकेली है’ साल 2020 में रिलीज हुई। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी, तिग्मांशु धूलिया, इला अरुण जैसे सितारे हैं। ये एक छोटे शहर के पुलिसवाले की कहानी है जिसे एक मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करने के लिए बुलाया जाता है। फिल्म के क्लाइमैक्स में ऐसा ट्विस्ट आता है जिसके लिए आप तैयार नहीं होंगे। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता था। इस फिल्म को IMDB पर 7.2 रेटिंग मिली है।

2- मोनिका ओ माय डार्लिंग

मोनिका, ओ माय डार्लिंग का ट्विस्ट आपका दिमाग घुमा देगा। वासन बाला द्वारा निर्देशित ये फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई। ये एक डार्क कॉमेडी क्राइम थ्रिलर फिल्म है। जिसमें लीड रोल में फिल्म में राजकुमार राव, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे हैं। ये एंटरटेनिंग थ्रिलर फिल्म में असली ट्विस्ट एंड टर्न्स तब आने शुरू होते हैं जब जयंत यानी कि राजकुमार राव के किरदार का अफेयर उसकी सेक्रेटरी के साथ होता है। यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। आईएमडीबी पर इसे 7.4 रेटिंग मिली है।

3- दृश्यम 2

मलयालम फिल्म ‘दृश्यम’ खूब पसंद की गई फिल्म थी, इस फिल्म का अंत इतना शानदार था कि किसी ने नहीं सोचा था कि इसका सीक्वल भी बन सकता है। मगर सीक्वल न सिर्फ बनता है बल्कि इतना शानदार बनता है कि इसका ट्विस्ट आपका दिमाग घुमा देगा। केस री-ओपन होता है और सामने खुलती हैं कई परतें। दृश्यम 2 की कहानी लिखी है जीतू जोसेफ ने फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया है। इस फिल्म में मोहनलाल, मीना, अंसिबा हसन लीड रोल में हैं। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। फिल्म को आईएमडीबी पर 8.4 रेटिंग मिली है।

4- कप्पेला

कप्पेला मलयालम -भाषा की एक बेहतरीन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन मुहम्मद मुस्तफा ने किया है, फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। इस फिल्म की कहानी एक लड़की की है जिसे एक रॉन्ग नंबर से फोन आता है और फोन पर ही लड़की को उससे प्यार हो जाता है। फिल्म इंडियन सिनेमा की ग्रेटेस्ट थ्रिलर में से एक है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है और इसे IMDb पर 7.5 रेटिंग मिली है।

OTT Adda: ‘सिंघम अगेन’ को ओटीटी पर देखने के लिए हो जाइए तैयार, जानिए कब और कहां होगी रिलीज

5- जॉनी गद्दार

श्रीराम राघवन की बेहतरीन थ्रिलर फिल्म ‘जॉनी गद्दार’ अगर अभी तक आपने नहीं देखी है तो अब देख लीजिए। इस फिल्म में नील नितिन मुकेश, धर्मेंद्र और विनय पाठक अहम रोल में हैं। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। IMDb पर इस फिल्म को 7.9 रेटिंग मिली है।

OTT Adda: ओटीटी पर मौजूद इन 5 हॉरर फिल्मों को न करें अकेले देखने की गलती, डरकर थर-थर कांपने लगेंगे आप

6- सी यू सून

मलयालम फिल्म सी यू सून एक बेहतरीन थ्रिलर फिल्म है। सिनेमेटोग्राफी से लेकर डायरेक्शन तक, सब कुछ कमाल का है और आपको सीट से बांधे रखता है। ये फिल्म साल 2020 में आई थी और इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म का क्लाइमैक्स आपको हिलाकर रख देगा। फिल्म की कहानी महेश नारायणन ने लिखी है, फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। IMDb पर इस फिल्म को 7.6 रेटिंग मिली है। अगर आप साउथ फिल्मों के शौकीन हैं तो यहां साउथ की थ्रिलर फिल्मों की लिस्ट है।