Divya Drishti Preview Episode: स्टार प्लस का शो Divya Drishti अपनी ओर दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। सुपरपॉवर पर आधारित शो में हर वीकेंड चौंकाने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं। इन दिनों शो में छिपकली दांव दिखाया जा रहा है। शो में काल विजय रत्न के लिए जुड़वां बहनों और पिशाचनी के बीच जंग जारी है। काली शक्तियों के आगे क्या दो बहनों की जोड़ी मान लेगी अपनी हार? क्या छिपकली की मदद से पिशाचनी दृष्टि को मारने में हो जाएगी कामयाब? जैसे तमाम सवाल फैन्स के जहन में हैं।
शो के एक प्रोमो वीडियो में दिखाया जाता है कि पिशाचनी अपने काले जादू का इस्तेमाल कर दृष्टि और सहगल परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ गिराती है। पिशाचनी को काल विजय रत्न न हासिल करने देने के लिए दिव्या और दृष्टि मुश्किलों को साहस से सामना करती हैं। लेकिन तभी काले जादू के कारण रक्षित की मां यानि दृष्टि की सास ही उसकी जान लेने के लिए पीछे पड़ जाती है। हालांकि दिव्या अपनी शक्तियों का इस्तेमाल कर रक्षित की मां को धक्का दे देती है। जिसके कारण दृष्टि छत से नीचे गिर जाती है, वहीं दूसरी ओर नीचे पिशाचनी का काली शक्ति छिपकली अपना मुंह खोलकर खड़ी होती है। ऐसे में आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि क्या छिपकली ले लेगी दृष्टि की जान या रक्षित बन जाएगा उसका सुरक्षा कवच?
वहीं शो के आखिरी एपिसोड में दिखाया गया था कि रक्षित और दृष्टि बाथटब में रोमांस करते हैं। दृष्टि रक्षित से अपने दिल की बात बताती है कि वह उसे पसंद करती है और वही उसकी पत्नी है न कि लावण्या। वहीं दूसरी ओर पिशाचनी को इस बात की जानकारी हो जाती है कि अंजान ही रक्षित है। ऐसे में पिशाचनी अब अंजान को भी सबक सिखाने का फैसला लेती है। हालांकि अभी तक रक्षित को पता नहीं चला है कि पिशाचनी उसकी सच्चाई जान गई है।

