Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 6 August, Written Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त काफी रोमांचक मोड़ आ चुका है। आखिर हार कर नायरा ने कार्तिक को फोन कर ही दिया है। लेकिन कार्तिक है कि अपनी मेहंदी सेरेमनी में बिजी है। जी हां, नायरा कार्तिक को फोन इसलिए नहीं कर रही है कि उसे उसकी याद आ रही है, बल्कि नायरा कार्तिक को फोन करने के लिए मजबूर हो गई है। क्योंकि कायरव की जान खतरे में है। दिल में छेद होने की वजह से कायरव अब अस्पताल में भर्ती है। इलाज के लुए अब पैसे नहीं है। ऐसे में नायरा के पास सिर्फ एक ही रास्ता बचा है- कार्तिक।

दूसरी तरफ गोयंका परिवार में धूमधड़ाके से सेलिब्रेशन चल रहा है क्योंकि कार्तिक और वेदिका की शादी होने वाली है। मेहंदी की रस्म चल रही है। इसी शोर शराबे के बीच नायरा कार्तिक के नंबर पर फोन करती है। लेकिन फोन तो कार्तिक के पास है ही नहीं। फोन की घंटी लगातार बजती रहती है, और नायरा के आंसू बहते रहते हैं। लेकिन जवाब नहीं मिलता तभी गोयंका परिवार का सबसे छोटा सदस्य और कायरव का दोस्त कार्तिक का फोन बजते देख लेता है।

फिर क्या जैसे ही वह कार्तिक को बताना चाहता है कि उसका फोन बज रहा है, उसके पापा उसे डांटते हैं कि वह लोगों को परेशान न करे और फोन उसके हाथ से छीन लेते हैं। अब आगे शो में क्या होगा? क्या कार्तिक समय पर फोन नहीं उठाएगा? अगर उठाएगा तो क्या उसकी नायरा से बात हो पाएगी? क्या नायरा और कार्तिक मिल कर अपने नन्हे से बच्चे कायरव को बचा पाएंगे?

शो ये रिश्ता क्या कहलाता है वाकई इस वक्त काफी इंट्रस्टिंग मोड़ पर है। एक तरफ नायरा और बेटा कायरव तो दूसरी तरफ दुल्हन बनी वेदिका किसकी तरफ बढ़ेंगे कार्तिक के कदम ये तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा। आप जुड़े रहें जनसत्ता टीवी अपडेट्स के साथ।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)