Thriller Web Series On Netflix: नेटफ्लिक्स की फेमस वेब सीरीज में से एक ‘मनी हाइस्ट’ का पहला सीजन साल 2017 में स्ट्रीम हुआ था और अभी तक इस सीरीज के 5 सीजन आ चुके हैं। हर एक सीजन को लोगों से खूब प्यार मिला। इस शो ने अपनी कहानी से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया।
ऐसे में अगर आप भी एक्टर अलवरो मोर्टे की इस सीरीज के फैन हैं, लेकिन ओटीटी पर इसे बार-बार देख कर बोर हो गए हैं, तो चलिए आपको 5 ऐसी बेहतरीन थ्रिलर सीरीज के बारे में बताते हैं, जिनकी कहानी आपका दिमाग घुमा देगी।
माइंडहंटर (Mindhunter)
थ्रिलर वेब सीरीज ‘माइंडहंटर’ के अभी तक दो सीजन आ चुके हैं और इसका पहला सीजन भी साल 2017 में स्ट्रीम हुआ था। इसमें जोनाथन ग्रोफ़, अन्ना टोर्व समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। इस सीरीज में 70 के दशक की कहानी देखने को मिलती है। इसमें देखने को मिला कि कैसे एफबीआई एजेंट अपराधियों के दिमाग से खेलते हुए उनकी अंदर की बातें निकालने की कोशिश करते हैं। इसे देखने के बाद आपका दिमाग हिल जाएगा। ये शो नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
डार्क (Dark)
यह एक जर्मन साइंस फिक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसे बारान बो ओडर और जांटजे फ़्रीज़ की जोड़ी ने मिलकर बनाया है। डार्क के साल 2017 से लेकर 2020 तक तीन सीजन आ चुके हैं। इसकी कहानी जर्मनी के काल्पनिक शहर विंडेन की कहानी दिखाती है, जिसमें टाइम ट्रेवल, परिवार और एक छोटे से कस्बे के रहस्यों से भरी दुनिया को दिखाया गया है। इसे भी नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
नार्कोज (Narcos)
साल 2015 में स्ट्रीम हुई इस सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं, जिसमें हॉलीवुड इंडस्ट्री के कई नामी स्टार दिखाई दिए हैं। इस शो की कहानी रियल लाइफ पर बनी है, जिसमें कोलंबिया के ड्रग्स तस्करों की स्याह दुनिया के गहरे राज खोले गए हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर यह उपलब्ध है।
अरण्यक (Aranyak)
रवीना टंडन स्टारर इस सीरीज का पहला सीजन साल 2021 में आया है। इसमें देखने को मिलता है कि एक पहाड़ी इलाके में तैनात अलग-अलग नजरिया रखने वाले दो पुलिस वाले, जब कत्ल के संदिग्धों की जांच करते हैं तो राजनीतिक चालबाजियों, निजी इरादों और बेरहम मिथकों की तहें खुलती हैं।
यू (You)
साल 2018 से लेकर अभी तक इस सीरीज के 4 सीजन आ चुके हैं। इसमें आपको एक-एक सीन में सस्पेंस देखने को मिलने वाला है, जिसे देखने के बाद आप अपनी जगह नहीं छोड़ पाएंगे।