डायरेक्टर शिवा की बड़े बजट की फिल्म ‘कंगुवा’ काफी चर्चा में है। ये 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के जरिए बॉबी देओल और साउथ एक्टर सूर्या पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। इसमें दोनों स्टार के अलावा एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी हैं। फैंस इसकी तुलना थलापति विजय की फिल्म ‘GOAT’ से कर रहे हैं। ये इस साल 2024 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म थी। ऐसे में देखना होगा कि ‘कंगुवा’ इसका रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं। फिल्म को लेकर देशभर में चर्चा का माहौल है। इसी बीच आपको ‘कंगुवा’ के 5 कारण बता रहे हैं, जो फिल्म को मस्ट वॉच बनाते हैं।

सूर्या की दमदार परफॉर्मेंस

सूर्या अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी एक्टिंग में डाइवर्स रेंज और गहरे इमोशन्स के लिए मिलते हैं। ऐसे में ‘कंगुवा’ में उनका अभी तक का सबसे अलग लुक और किरदार देखने के लिए मिलने वाला है, जो अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है और गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने के लिए मिल रहा है। उनकी स्क्रीन पर मौजूदगी और किरदार के लिए उनका समर्पण उनकी परफॉर्मेंस को शानदार बनाता है।

बॉबी देओल और सूर्या पहली बार आमने-सामने

वहीं, ‘कंगुवा’ के जरिए बॉबी देओल अपना साउथ डेब्यू कर रहे हैं। ये उनकी पहली तेलुगु फिल्म है। इसके साथ ही पहली बार होगा जब वो सूर्या के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। ‘कंगुवा’ के जरिए दो स्टार एक साथ स्क्रीन पर होंगे। इसमें बॉबी का भी अभी तक का सबसे अलग और खतरनाक रूप देखने के लिए मिलने वाला है। सबसे बड़ी बात ये है कि एक्टर इसमें विलेन के तौर दिखेंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा।

पैन इंडिया रिलीज है ‘कंगुवा’

‘कंगुवा’ की सबसे खास बात ये है कि ये पैन इंडिया रिलीज है। पैन इंडिया की फिल्में अक्सर बड़े पैमाने पर बनी होती हैं, जिसमें कमाल के वीएफएक्स और मल्टी स्टार देखने के लिए मिलते हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और कई अन्य भाषाओं में रिलीज होगी, जिससे इसे भारत के हर कोने में देखा जा सके। इसे 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म की कहानी, जिसमें वीरता, बलिदान और बदला जैसे भावनात्मक तत्व हैं।

जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस

‘कंगुवा’ में एक्शन के धमाकेदार सीन हैं, जो दर्शकों को अपनी सीट से हिलने नहीं देंगे। इसमें मार्शल आर्ट, बड़े पैमाने पर लड़ाई के सीन और धमाकेदार स्टंट्स शामिल हैं, जो फिल्म की एक्शन कोरियोग्राफी का प्रमुख हिस्सा हैं। इन सीक्वेंस को खासतौर पर बड़े पर्दे पर देखने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि उनका प्रभाव महसूस किया जा सके। एक्शन सीक्वेंस को खास बनाने के लिए भारी संख्या में फाइटर्स और लोगों को कास्ट किया गया है। ये सब देखना काफी दिलचस्प है।

ग्रैंड विजुअल

‘कंगुवा’ के डायरेक्टर शिवा ने फिल्म में बेहतरीन विजुअल्स का इस्तेमाल किया है, जो दर्शकों को चौका देने वाले हैं। वेत्री ने फिल्म को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और शानदार विजुअल इफेक्ट्स के साथ शूट किया है। इसे अनुभव करना सच में बेहद ही कमाल का एक्सपीरियंस होगा। वॉर के शानदार सीन्स और शानदार लैंडस्केप्स इसे एक विजुअल ट्रीट बनाते हैं, जिसे सिर्फ थिएटर में ही महसूस किया जा सकता है। अगर आपने फिल्म का ट्रेलर देखा हो तो इसकी झलक इसमें महसूस किया होगा।

शानदार स्टोरीलाईन

अंत में ‘कंगुवा’ की कहानी में एक जबरदस्त और भावनात्मक थ्रिल है। फिल्म में एक्शन, ड्रामा, और सस्पेंस भरपूर है, जो दर्शकों को शुरुआत से लेकर अंत तक कुर्सी की पेटी से बांधे रखता है। इसमें दिलचस्प किरदार, चौंकाने वाले ट्विस्ट और गहरे भावनात्मक पल हैं, जो लंबे समय-समय तक दर्शकों के दिलों में बनें रहेंगे।

बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ पाएगी ‘कंगुवा’?

बहरहाल, अगर ‘कंगुवा’ के बॉक्स ऑफिस की बात की जाए तो सूर्या का तमिल सिनेमा में एक विशाल फैन बेस है, जिसका फायदा फिल्म को मिलने वाला है। वहीं, ‘एनिमल’ के बाद बॉबी देओल का जो फैन बेस तैयार हुआ है वो कमाल है। लोग उन्हें नेगेटिव रोल में पसंद करने लगे हैं और उनकी नई रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में ‘कंगुवा’ में उनका सबसे हटकर रोल है। बॉबी की फैन फॉलोइंग नॉर्थ में काफी अच्छी है। ऐसे में इसका फायदा फिल्म को मिलेगा। इसके साथ ही ‘कंगुवा’ के साथ कोई और रिलीज नहीं है। ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस आराम से दहाड़ सकती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म कैसा परफॉर्म करती है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये साल 2024 की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म हो सकता है। इसका बजट 350 करोड़ के करीब बताया जाता है।