Psychological Thriller Films On Hotstar: ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां फिल्म लवर्स को एक से बढ़कर एक फिल्में देखने को मिल जाती हैं। ऐसे में अगर आप रोमांटिक मूवी के शौकीन हैं या फिर साइकोलॉजिकल थ्रिलर के दीवाने, तो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपको हर जॉनर की मूवी मिल जाएगी। आपने साल 2015 में आई मूवी ‘दृश्यम’ तो जरूर देखी होगी, जिसमें अजय देवगन अपनी बेटी को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार होता है।

इस मूवी और इसकी कहानी को लोगों ने काफी पसंद किया था और साल 2022 में फिर इसका दूसरा पार्ट भी आया, उसे भी दर्शकों से खूब प्यार मिला। ऐसे में अगर आप भी इस तरह की फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो चलिए हम आपको 5 उन साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनकी स्टोरी आपके होश उडा देगी और इनमें रिवेंज लेने का तरीका देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

जैग्ड माइंड (Jagged Mind)

जैग्ड माइंड साल 2023 में रिलीज हुई साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन केली काली ने किया है और एलिसन मॉर्गन ने इसकी कहानी लिखी है। फिल्म में मैसी रिचर्डसन-सेलर्स और शैनन वुडवर्ड मुख्य भूमिका में दिखाई दिए हैं। फिल्म की कहानी बिली नाम की एक लड़की की है, जो एपिसोडिक मेमोरी लॉस नाम की बीमारी से पीड़ित होती है। इसे हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

मेमोरीज (Memories)

साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘मेमोरीज’ में पृथ्वीराज सुकुमारन, मेघना राज और विजयराघवन समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। इसकी कहानी एक शराबी पुलिस अधिकारी सैम एलेक्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे कई हत्याओं की जांच करने के लिए मजबूर किया जाता है। फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर आसानी से देखा जा सकता है।

ट्वेल्व्थ मैन (12th Man)

ट्वेल्व्थ मैन फिल्म रहस्य थ्रिलर फिल्म है, जो जीतू जोसेफ द्वारा निर्देशित है। इस मूवी में मोहनलाल लीड रोल में नजर आए हैं और फिल्म की कहानी एक फोन कॉल, 12 दोस्त और एक कत्ल को लेकर है, जिसका क्लाइमैक्स आपका दिमाग हिला के रख देगा। इस फिल्म को भी हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

लास्ट बस (Last Bus)

साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी, जिसमें देखने को मिलता है कि कैसे 6 पैसेंजर एक बस में चढ़ते हैं और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी उत्सुक होते हैं। हालांकि, उनकी किस्मत में कुछ और लिखा होता है और उनकी ये जर्नी एक बुरे सपने में बदल जाती है।

रोर्शाक (Rorschach)

रोर्शाक फिल्म की कहानी देखकर आप चौंक जाएंगे, क्योंकि इसमें एक इंसान किसी दूसरे इंसान से नहीं, बल्कि भूत से बदला लेता है। इसे भी यूजर हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

वहीं, आपको बता दें कि इस बार नवंबर में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने वाली है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें