Crime Thriller Web Series On Prime Video: ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो की बेहतरीन सीरीज में से एक ‘मिर्जापुर’ को लोगों ने काफी प्यार दिया था। इसके अभी तक तीन पार्ट आ चुके हैं और तीनों ही हिट भी हुए थे। इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में स्टार का अभिनय से लेकर कहानी तक को दर्शकों ने पसंद किया था। ऐसे में अगर आप भी अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसकी जैसी दूसरी सीरीज की तलाश कर रहे हैं, तो चलिए आपको 5 बेस्ट शो के बारे में बताते हैं, जिन्हें देखने के बाद आप मुन्ना भैया की ‘मिर्जापुर’ को भूल जाएंगे।
अफसोस (Afsos)
गुलशन देवैया, हीबा शाह और अंजलि पाटिल स्टारर सीरीज ‘अफसोस’ 2020 में स्ट्रीम हुई थी। इसकी कहानी में देखने को मिलता है कि कैसे एक शख्स खुद को एक या दो नहीं बल्कि 11 बार जान से मारने की कोशिश करता है, लेकिन हर बार किसी न किसी वजह से फेल हो जाता है। इसके बाद जो होता है वह आप देख हिल जाएंगे। इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आसानी से देखा जा सकता है।
बम्बई मेरी जान (Bambai Meri Jaan)
2023 में आई इस थ्रिलर सीरीज में अविनाश तिवारी, कृतिका कामरा और के के मेनन समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। इसकी कहानी एक गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमते हुए दिखाई देती है, जिसमें देखने को मिलता है कि एक शख्स कैसे अपने परिवार समेत सब कुछ दांव पर लगा देता है और गैंगस्टर बन जाता है। आगे क्या होता है इसके लिए आपको सीरीज देखनी होगी, जिसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
रीचर (Reacher)
‘रीचर’ साल 2022 में आई एक एक्शन फिल्म है, जिसमें एलन रिचसन और विला फिट्ज़गेराल्ड समेत कई स्टार्स हैं। ये हॉलीवुड क्राइम थ्रिलर सीरीज ली चाइल्ड के एक उपन्यास पर आधारित है। इस कहानी में आपको जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है, जो ‘मिर्जापुर’ जैसी सीरीज को मात देता है। इसे आप प्राइम वीडियो पर आसानी से देख सकते हैं।
ब्रीथ (Breathe)
साल 2018 में आई थ्रिलर सीरीज ‘ब्रीथ’ में अमित साध, आर माधवन और नीना कुलकर्णी समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। इसकी कहानी एक सवाल पूछती है कि आप जिससे प्यार करते हैं उसकी रक्षा के लिए कितनी दूर तक जाएंगे। दो हताश और प्रेरित पुरुष को अपने प्यार को बचाने के लिए क्या करते हैं वो आपको इसमें देखने को मिलेगा। इसे भी प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
द फैमिली मैन (The Family Man)
मनोज बाजपेयी की इस सीरीज के बारे में बहुत ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसके दोनों सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसमें फुल ऑन एक्शन, थ्रिलर देखने को मिला था। जो प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।