Kundali Bhagya: जी टीवी के शो कुंडली भाग्य में इस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। प्रीता को करण ने खूब मनाया- बहुत समझाया लेकिन प्रीता है कि मानने के लिए तैयार ही नहीं। करण को पृथ्वी की सच्चाई का अंदाजा है कि वह किस तरह से रंग बदलता है। यह बात वह प्रीता को भी साफ करना चाहता है लेकिन प्रीता उसकी एक नहीं सुन रही। प्रीता को करण ने पहले बहुत हर्ट किया था अब प्रीता करण से दूरियां बनाए हुए है। ऐसे में वह खुद को सजा दे रही है।
प्रीता ने पृथ्वी से शादी के लिए हां कह दी है और अब दोनों शादी के मंडप में भी आ पहुंचे हैं। शो में आज दिखाया जाएगा कि प्रीता और पृथ्वी का शादी हो जाएगी। करण जैसे ही मंडप पर पहुंचने वाला होगा प्रीता पृथ्वी को वरमाला पहना चुकी होगा। जब पृथ्वी प्रीता को वरमाला पहना रहा होगा करण दोनों को ये करता बस देख कुछ कर नहीं पाएगा। करण बेबस लाचार वहीं खड़ा रह जाएगा।
ऐसे में आज का शो काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है। शो में और क्या क्या ड्रामा देखने को मिलेगा ये भी जानना काफी दिलचस्प है। क्योंकि शर्लीन पृथ्वी को चाहती है और उसके बच्चे की मां बनने वाली है। ऐसे में वह भी नहीं चाहती थी कि पृथ्वी-प्रीता की शादी हो। लेकिन अब क्या अब तो शर्लीन और प्रीता के बीच और भी मुकाबले होंगे। जो कि शो मे ंदिखाए जाएंगे।
इससे पहले के एपिसोड में दिखाया जाता है कि जब प्रीता दुल्हन बन रही होती है उस वक्त वह उदास होती है। यही बात उसकी मां सरला नोटिस करती है। वह दुल्हन से पूछती है कि वह उदास क्यों है ? ‘प्रीता तू शादी तो करना चाहती है ना पृथ्वी से?’ ये सवाल सुन कर प्रीता कोई जवाब ठीक से नहीं दे पाती। बात को गोल घुमाते हुए वह मां को चिंता न करने के लिए कहती है।