Bhojpuri Movies On OTT: हिंदी और साउथ मूवीज की तरह दर्शकों के बीच भोजपुरी फिल्मों का भी अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। पवन कल्याण, रानी चैटर्जी समेत कई स्टार्स की मूवीज चाहे थिएटर्स में रिलीज हों या फिर यूट्यूब पर फैंस हर तरफ से उन पर खूब प्यार लुटाते हैं। साल 2003 में आई फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ तो लगभग सभी ने देखी होगी। इस मूवी में मनोज तिवारी और रानी लीड रोल में दिखाई दिए थे। ऐसे में अगर आप इस मूवी को देख-देख कर बोर हो गए हैं, तो चलिए हम आपको 5 हिट भोजपुरी फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ्री में देख सकते हैं।
बड़की बहू छोटकी बहू (Badki Bahu Chutki Bahu)
भोजपुरी फिल्म ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ में काजल राघवानी और रानी चटर्जी लीड रोल में हैं। ये एक फैमिली ड्रामा मूवी है, जिसमें देवरानी-जेठानी की खट्टी-मीठी नोकझोंक देखने को मिलती है। काजल-रानी के अलावा फिल्म में अंशुमन सिंह राजपूत, जय यादव, मनोज टाइगर, किरण यादव और प्रेम दुबे भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस भोजपुरी फिल्म को मंजुल ठाकुर ने डायरेक्ट किया है, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म दंगल प्ले और यूट्यूब पर फ्री में देखा जा सकता है।
माई (Maai)
दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को भोजपुरी फिल्मों का सुपरस्टार कहा जाता है। देशभर में उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और एक्टर की हर एक फिल्म का फैंस को बेसब्री के साथ इंतजार रहता है। ऐसे अगर अभी भी दिनेश लाल यादव के फैन हैं और उनकी मूवी घर बैठे फ्री में देखना चाहते हैं, तो माई देख सकते हैं। मां-बेटे की इमोशनल कहानी देख आपका दिल पसीज उठेगा। इसे जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।
बेवफा सनम (Bewafa Sanam)
‘बेवफा सनम’ भोजपुरी अभिनेता पवन कल्याण की मूवी है। इस फिल्म की कहानी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बनी है, जिसमें देखने को मिलता है कि एक लड़की अपने पिता के लिए उनकी मर्जी से शादी कर लेती है और लंदन शिफ्ट हो जाती है। इसके बाद उसे वहां जाकर पता चलता है कि उसके पति का किसी और लड़की के साथ अफेयर है। इस फिल्म को जियो सिनेमा और यूट्यूब पर देखा जा सकता है।
खिलाड़ी (Khiladi)
अब इस लिस्ट में एक्शन मूवी भी शामिल हो गई है। अगर आप भोजपुरी फिल्मों में मारधाड़ देखना चाहते हैं, तो खिलाड़ी देख सकते हैं। प्रदीप पांडे चिंटू की इस मूवी में देखने को मिलता है कि कैसे एक लड़का अपने परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए लंदन जाकर काम करता है। इसके बाद उसे वहां एक लड़की से प्यार हो जाता है। इस मूवी को भी जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।
राजा बाबू (Raja Babu)
ये हम गोविंदा की फिल्म ‘राजा बाबू’ की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि ये मूवी तो निरहुआ की है। इस मूवी में उनके साथ आम्रपाली और मोनालिसा भी अहम किरदार में हैं और इस मूवी को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।
अगर आप ओटीटी पर ‘मनी हाइस्ट’ जैसी कई बेहतरीन थ्रिलर वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो इन सीरीज पर एक नजर डाल सकते हैं। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।