CineGram: 12 जून को अहमदाबाद एयर इंडिया फ्लाइट क्रैश हादसे ने देश-दुनिया को हिलाकर रख दिया है। प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 लोगों की जान चली गई। कई लोगों का पूरा परिवार इस दुर्घटना में खत्म हो गया। ऐसा ही कुछ कई साल पहले बॉलीवुड के एक्टर के साथ भी हुआ था, जब उनका पूरा परिवार हवाई जहाज में यात्रा कर रहा था और आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। वो भी एक बड़ी दुर्घटना थी, जिसके बारे में हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं।

International Yoga Day 2025 LIVE

हर किसी को साल 1982 में आई फिल्म ‘नदिया के उस पार’ याद होगी, इस फिल्म में सचिन पिलगांवकर ने चंदन का रोल निभाया था, साधना सिंह गुंजा के रोल में थीं,  मिताली ने रूपा का रोल निभाया था और ओमकार के रोल में इंदर ठाकुर को दिखाया गया था। हम बात कर रहे हैं इंदर ठाकुर की, जिन्होंने एक हादसे में अपनी जान गवा दी थी और साथ ही उनका परिवार भी खत्म हो गया था। इंदर ठाकुर की कहानी बेहद दर्दनाक है, वो एक्टर, मॉडल और फैशन डिजाइनर थे, लेकिन करियर की बुलंदियों पर पहुंचने पर ही सब खत्म हो गया।

बात 23 जून 1985 की है, जब इंदर ठाकुर और उनकी बीवी, बच्चे एयर इंडिया फ्लाइट 182 में सफर कर रहे थे। प्लेन लैंड होने में 45 मिनट बचे थे लेकिन तभी आतंकवादियों ने प्लेन को बम से उड़ा दिया। जांच में पता चला था कि प्लेन में एक सूटकेस में बम रखा गया था, जो टाइमर खत्म होने पर ब्लास्ट हो गया और एक बड़ा हादसा हो गया। इस प्लेन बम ब्लास्ट में प्लेन में सवार कुल 307 पैसेंजर्स और 22 क्रू मेंबर्स की मौत हो गई थी। जब धमाका हुआ तब प्लेन समंदर के ऊपर से गुजर रहा था, इसलिए सारी लाशें और विमान समंदर में गिर गया। इतने लोगों की जान गई, लेकिन लाश सिर्फ 132 लोगों की ही बरामद हो पाई थी। एक्टर और उनकी पत्नी, बच्चों का कोई पता नहीं चल पाया।

इंदर ठाकुर का करियर

आपको बता दें कि ये ही वो साल था जब इंदर ठाकुर ने न्यूयॉर्क में हुए वर्ल्ड मॉडलिंग एसोसिएशन कन्वेंशन में इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर का अवॉर्ड जीता था। उनका फिल्मी करियर काफी छोटा था, उन्होंने ‘नदिया के पार’ के अलावा केवल 3 ही फिल्मों में काम किया था। इंदर ने इस फिल्म के बाद साल 1983 में आई फिल्म ‘चटपटी’ में काम किया था। इनके अलावा वो ‘हीरो’ और ‘तुलसी’ फिल्म में भी नजर आए थे।

‘मेरा बेटा अनपढ़ नहीं है जो एक्टर बनेगा’, केआरके ने स्टार किड्स पर कसा तंज? जुनैद खान का जिक्र कर बोले- सलमान खान का बॉडीगार्ड भी…