Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 31st July: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों बड़ा ही दिलचस्प ट्रैक चल रहा है। जहां एक ओर वेदिका-कार्तिक की सगाई होने वाली हैं, वहीं दूसरी नायरा को कायरव के दिल में छेद होने का सच पचा चलता है। शो में आज दिखाया जाएगा कि दादी कार्तिक को समझाएंगी कि किसी पराए बच्चे से इतना लगाव न करे और सगाई के लिए तैयार हो जाए। कार्तिक दादी की बात मानकर तैयार हो जाता है, लेकिन उसके दिमाग में अभी भी कई चीजें चल रही होती हैं। कार्तिक को अंदर ही अंदर फील होता है कि कुछ न कुछ तो कायरव के साथ जरूर जुड़ाव है उसका।

वहीं कायरव को लीजा गोयंका हाउस से लेकर बाहर आती है और सब होटल वापस आ जाते हैं। कायरव के मन में कई सवाल होते हैं, जैसे उदयपुर में पापा का घर और परिवार दोनों हैं तो हम होटल में हैं? कायरव अपनी मां नायरा से पूछता है कि सब उसे अंदर बुला रहे थे तो वह क्यों नहीं आईं। शो में आगे दिखाया जाएगा कि कार्तिक-वेदिका के लिए दादी ने पंडित जी से कलावा बनवाया था जो गलती से कायरव की घड़ी में फंसा रह जाता है। दादी परेशान होती हैं कि कलावा कहां गया? दादी को लगता है कि यह शुभ संकेत नहीं है। वहीं नायरा भगवान से कायरव के लिए माफी मांगती है।

नायरा कायरव को लेकर हॉस्पिटल पहुंचती है, वहां पर डॉक्टर उसे एडमिट करने को कहती है। नायरा कायरव को भर्ती करने से मना कर देती है। दूसरी तरफ वेदिका संग सगाई के बाद कार्तिक कायरव को यादकर रोता है। कार्तिक और सुवर्णा दोनों इस बात को मानते हैं कि उन्हें लगता है कि नायरा जिंदा है। कार्तिक भी इस बात को मानता है और कहता है कि कायरव से नायरा को कोई कनेक्शन भी है। इसके बाद डॉक्टर, नायरा को बताती है कि कायरव के दिल में छेद होने की बात बताती है, यह सुनकर नायरा सदमे में आ जाती है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)