31 August, Kahaan Hum Kaaha Tum, Maha Episode: शो कहां हम कहा तुम टीआरपी की रेस में बाकी शोज से तेजी से आगे निकल रहा है। फैंस इस शो को काफी पसंद कर रहे हैं। खासतौर पर रोहित और सोनाक्षी की जोड़ी टीवी दर्शकों के दिल में जगह बना रही है। ऐसे में मेकर्स भी इस शो को काफी इंट्रस्टिंग बना कर प्रेजेंट कर रहे हैं।

अब कहानी में नया मोड़ आने वाला है क्योंकि शो से आए एक नए प्रोमो में बड़ा ट्विस्ट आने का इशारा है। प्रोमो में दिखाया जाता है कि रोहित और सोनाक्षी से एक बहुत बड़ी गलती हो जाएगी।जिसका खामयाजा उन दोनों को ही भुगतना पड़ेगा। उस गलती से कन्फ्यूजन बढ़ेगी। कनफ्यूजन से बढ़ेगी प्रॉब्लम और प्रॉब्लम से बढ़ेगी टेंशन।

जी हां, शो में रोहित और सोनाक्षी एक दूसरे से प्यार का नाटक कर रहे हैं। लेकिन एक दूसरे को मन ही मन चाहते हैं। इधर, सिप्पी परिवार में कोई है जो नहीं चाहता कि सोनाक्षी सिप्पी परिवार में शामिल हो। ऐसे में सोनाक्षी के खिलाफ बिछने लगेंगे जाल और बनाए जाने लगेंगे प्लान। शो में इस बीच रोहित सोनाक्षी का रोमांस लगातार बरकरार चलता रहेगा। लेकिन कुछ ऐसा भी होगा जिससे सिप्पी परिवार के सामने सोनाक्षी की एक सच्चाई सामने आ जाएगी।

इसके बाद सब सोनाक्षी को दोष देने लगेंगे, ये देख कर रोहित के चेहरे के रंग भी बदलने लगेंगे। बता दें, सोनाक्षी रोहित के घरवालों के सामने उसकी गर्लफ्रेंड होने का नाटक कर रही है। सिप्पी परिवार को अब यकीन हो गया है कि सोनाक्षी उनके घर की सदस्य बन सकती है। ऐसे में करवाचौथ  सेलिब्रेशन में सोनाक्षी से रीति-रिवाज पूरे करने को कहा जाएगा। हालांकि रोहित के प्यार में डूबी सोनाक्षी ना ना करते हुए भी ये सब कर रही है।

(और Entertainment News पढ़ें)