बॉलीवुड के बैचलर सलमान खान की लाइफ में वैसे तो कई लड़कियों ने प्रपोज किया लेकिन दंबग को अब तक किसी के अंदर वो बात नजर नहीं आई जैसी कि उनकी ख्वाहिश है।

हालांकि सलमान का दिल भी कैटरीना जैसी अभिनेत्री पर फिदा हो चुका है लेकिन वे उन्हें सिर्फ एक अच्छा दोस्त समझती रहीं और रणबीर स इश्क कर बैठीं। ऐसे में अब तक सलमान खान कंवारे ही हैं।

लेकिन इन दिनों सलमान खान को एक और प्रपोजल आया है। जी हां, वो भी डायरेक्ट शादी करने के लिए। दरअसल, इस बार सलमान को एक 3 साल की क्यूट सी बच्ची ने शादी के लिए प्रपोज किया।

 How sweet 🙂

इतना ही नहीं इस बच्ची ने सलमान के लिए उनकी फिल्म “दबंग” के गाने “मुन्नी बदनाम हुई” पर डांस करके भी बताया। सलमान को लेकर बच्ची ने कहा कि उन्हें वे बिना मुंछों के अच्छे लगते हैं। हाल ही में सलमान ने अपने फेसबुक और टि्वटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है।

बच्ची का नाम नित्या है और वे अपनी मां को बताती है कि वे सलमान से शादी करना चाहती है। जब नित्या की मां ने उससे पूछा कि क्या तुम शादी का मतलब जानती है तो उसने बड़ी ही मासूमियत से जवाब देते हुए कहा कि शादी का मतलब हैप्पी बर्थडे होता है। वहीं सलमान भी इस क्यूट बच्ची का वीडियो अपने सोशल पेज अपने फैंस के साथ अपलोड कर दिए हैं।