Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 29 July Preview: स्टार प्लस का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स भी दर्शकों का उत्साह बरकरार रखते हैं। अब शो के मेकर्स दर्शकों के लिए शो को रोमांचक मोड़ लेकर आए हैं। इन दिनों शो में कार्तिक संग वेदिका की शादी तैयारी चल रही है। लेकिन अब शो में एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। इस ट्विस्ट के साथ ही कार्तिक संग शादी के लिए वेदिका इंकार कर देगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेदिका को नायरा के जिंदा होने की सच्चाई पता चल जाएगी। दरअसल अभी तक कार्तिक और उसके परिवार वालों को लगता है कि नायरा मर चुकी है। इस राज को नयारा ने भी अपने परिवार से छिपाया हुआ है। लेकिन पांच सालों के बाद कायरव को सोचकर नायरा कार्तिक से मिलने का फैसला लेती है। नायरा को अब लगता है कि उसके बेटे को परिवार का प्यार मिलना चाहिए। हालांकि नायरा वेदिका संग कार्तिक की शादी को सुनकर किसी को अपनी सच्चाई नहीं बताना चाहती है। लेकिन अब खबरों की मानें तो नायरा की सच्चाई परिवार के सामने आने वाली है।
आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि हाथों में मेहंदी लगाए वेदिका कार्तिक संग शादी तोड़ने की बात कहेगी। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि वेदिका कैसे बताएगी नायरा के जिंदा होने का सच? कार्तिक-नायरा के मिलन पर कैसा होगा दादी सुहासिनी का रिएक्शन? कार्तिक-नायरा के मिलन का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि शो की पॉपुलैरिटी जबरदस्त होने के कारण शो टीआरपी चार्ट पर टॉप पर बना हुआ है।