28 August, Nimki Vidhayak Preview Episode: शो निमकी मुखिया में निमकी और बब्बू सिंह की मुलाकात होने वाली है। साथ ही पता चलेगा कि बब्बू सिंह और मिंटू सिंह क्या एक ही शख्स है, या दोनों अलग हैं। कहानी में आगे मिंटू सिंह स्टेज पर निमकी विधायक जी से अवॉर्ड लेने पहुंचेगा। निमकी कब से मिंटू की एक झलक देखना चाहती थी लेकिन उसे मिंटू की शक्ल दिख ही नहीं पा रही थी। भीड़ी की वजह से निमकी मिंटू को खेलते नहीं देख पाई थी। लेकिन अब निमकी इंतजार में होगी की अवॉर्ड लेने मिंटू जब आएगा तो वह उसकी शक्ल देख लेगी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाता। निमकी तक मिंटू पहुंच ही नहीं पाएगा क्योंकि तभी उसे एक फोन आएगा। फोन उसके घर से होगा।

बब्बू के घर से फोन आएगा जिसमें उसे सूचना दी जाएगी कि मिंटू की दादी का सिर फट गया है। ये सुनते ही मिंटू तुरंत भाग खड़ा होगा। जब अवॉर्ड लेने की बारी आएगी तो निमकी मिंटू को ढूंढेगी। तब उसे पचा चलेगा कि मिंटू तो चला गया है। ऐसे में निमकी का मूड खराब हो जाएगा।

बता दें, पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि निमकी विधानसभा पहुंचती है तो देखती है कि धरणा प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं मिंटू सिंह भी होता है। निमकी अंदर जाती है इसके बाद मामला पता करती है। दरअसल, विधानसभा में गरीब बच्चों के खाने को लेकर बहस छिड़ी होती है।

ऐसे में निमकी कहती है कि हमें गरीब बच्चों का खाना कैंटीन से दिलवाना चाहिए विधानसभा की कैंटीन का खाना सस्ता और स्वच्छ होता है। ऐसे में ये अच्छा फैसला होगा। लेकिन सभी निमकी का विरोध करते हैं। वहीं इस बीच जब निमकी बाहर आती है तो बब्बू सिंह की आहट उसे होती है। अब फैंस के मन में सवाल है कि कब जाकर निमकी और मिंटू सिंह की मुलाकात होगा। ये जानने के लिए पढ़ते रहें जनसत्ता टेलीविजन अपडेट्स।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)