Upcoming OTT Releases Republic Weekend: 26 जनवरी बेहद ही खास दिन होता है। इस दिन देशभर में गणतंत्र दिवस की धूम रहती है। कुछ लोग इस दिन फैमिली के साथ घूमने जाते हैं तो कुछ फिल्मों का लुत्फ उठाते हैं। ऐसे में इस बार रिपब्लिक डे पर लंबा वीकेंड होने जा रहा है और अगर आप लंबे वीकेंड में बोर होने से बचना चाहते हैं तो ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ समेत फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। देखिए लिस्ट…
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ को 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही है। इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद ‘एनिमल’ अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इसे नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम किया जाएगा। फिल्म को 26 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।
‘सैम बहादुर’
विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) पसंदीदा फिल्मों में से एक रही है। इसे ‘एनिमल’ के साथ ही सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन किया था। ऐसे में अब इसे ओटीटी पर रिलीज किए जाने की तैयारी भी हो चुकी है। फिल्म को जी5 से 26 जनवरी के दिन से स्ट्रीम किया जाएगा। फिल्म देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है।
‘एजेंट’
तेलुगू थ्रिलर फिल्म ‘एजेंट’ को 26 जनवरी से स्ट्रीम किया जाएगा। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव से स्ट्रीम किया जाएगा। आपको बता दें कि मूवी की स्ट्रीमिंग हिंदी में भी की जाएगी।
‘कर्मा कॉलिंग’
रवीना टंडन, नम्रता शेठ और वरुण सूद स्टारर वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ को भी गणतंत्र दिवस के मौके पर स्ट्रीम किया जाएगा। ये एक रिवेंज ड्रामा फिल्म है। इसमें रवीना ने एक अल्ट्रा रिच बिजनेसमैन की पत्नी का रोल प्ले किया है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा।
‘पंचायत सीजन 3’
जितेंद्र किमार, राघुबीर यादव और नीना गुप्ता स्टारर वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 3’ (Panchayat 3) को 26 जनवरी के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इसे प्राइम वीडियो से स्ट्रीम किया जाएगा। इसकी रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था।