26/11 Mumbai Attack 11th anniversary: मुंबई में 26/11 का दिन आज तक कोई नहीं भूला पाया है। इस दिन 11 साल पहले हुए आतंकी हमले से पूरी मुंबई दहल गई थी। मुंबई के ताज होटल और गेट-वे-ऑफ इंडिया के आसपास की जगह को निशाना बना कर आतंकियों ने हमला किया था। घटना में कई बेगुनाहों की जानें गई थीं वहीं हमारे जवान शहीद हुए थे। ऐसे में आम आदमी सहित बॉलीवुड जगत भी ऐसे वीरों को प्रणाम कर श्रद्धांजलि अर्पित करते दिख रहे हैं। सुनिधि चौहान और बी प्राक ने इस घटना में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें अनुपम खेर भी नजर आ रहे हैं। अनुपम खेर इस वीडियो में ताज होटल में काम करने वाले एक शैफ का किरदार निभा रहे हैं।
इसके चलते ट्विटर पर #MumbaiTerrorAttack ट्रेंड कर रहा है, जिसमें इस 11 साल पहले की घटना की निंदा की जा रही है और घटना में शहीद हुए हमारे वीर जवान को याद किया जा रहा है। इस काले दिन को हर साल नवंबर के महीने में इस तारीख को याद किया जाता है। समंदर के रास्ते शहर में दाखिल हुए आतंंकियों ने कई बेगुनाह लोगों को मार डाला था। इस घटना में पुलिसकर्मी और सेना के जवान घायल तो कुछ शहीद भी हुए थे। 11 साल बीती इस घटना को आज भी लोग जब याद करते हैं तो थर थरा जाता हैं। देशभर में आज इस घटना में शहीद हुए जवानों को याद कर उन्हें सलामी दी जा रही है और श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जा रही है।
Highlights
अमिताभ बच्चन शामक डावर के डांस ग्रुप के साथ प्रैक्टिस करते हुए..
’26/11 Stories of Strength’ के लिए अमिताभ बच्चन ने बहाया पसीना, देखें रिहर्सल की तस्वीरें
30 नंवबर को रात 9.30 बजे स्टार प्लस और हॉस्टार पर भी इस कार्यक्रम को लोग देख सकते हैं।
इसके अलावा एबीपी न्यूज, रिपब्लिक टीवी और 92.7 बिग एफएम पर भी लोग इस कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं।
‘The Indian Express 26/11 Stories of Strength’ की लाइव स्ट्रीमिंग जनसत्ता ऑनलाइन समेत इंडियन एक्स्प्रेस ग्रुप के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर शाम 5.30 बजे से होगी।
दिव्यंका त्रिपाठी के पति और एक्टर विवेक दहिया ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
दिव्या दत्ता ने किया ट्वीट.. 26/11 को कहा डार्क डे..
कोएना मित्रा ने ऐसे दी 2611 की घटना में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि
गेट वे ऑफ इंडिया में होने वाले इस कार्यक्रम में मशहूर सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा ऑफ इंडिया, द इंडियन नेवी बैंड औऱ महाराष्ट्र पुलिस बैंड भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
डॉ. एल सुब्रमण्यम, कविता कृष्णमूर्ति, जेन दलाल, रेखा भारद्वाज, महेश काले, हर्षदीप कौर, दिव्या कुमार और शिल्पा राव भी अपने सुरों के जरिए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया ये ट्वीट: बिग बी ने दिया सेल्यूट..
इस साल 26/11 के सर्वाइवर्स का इंटरव्यू लेते दिखेंगे विक्की कौशल और राधिका आप्टे।
स्टोरी ऑफ स्ट्रेंथ कार्यक्रम के लिए डांस मास्टर श्यामक डावर के ग्रुप के साथ अमिताभ रिहर्सल करते हुए।
मधुर भंडारकर ने किया ट्वीट: हमारे असल हीरो, जिन्होंने 11 साल पहले हमारे शहर को बचाया था। उन्हें नमन करता हूं।
इस कार्यक्रम फिल्म मेकर आनंद तिवारी ने तैयार किया है । शो में अमिताभ स्टेज परफॉर्मेंस देंगे।
अमिताभ बच्चन Stories Of Strength के ब्रांड एंबेसडर हैं।
स्टोरी ऑफ स्ट्रेंथ: इस साल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी। पिछले 3 सालों की तरह इस साल भी अमिताभ बच्चन इस कार्यक्रम का हिस्सा हैं। आज शाम गेटवे ऑफ इंडिया पर होने वाले इस कार्यक्रम के लिए अमिताभ बच्चन ने सोमवार को रिहर्सल किया।( All Photos: Nirmal Harinandan)
The Indian Express पिछले 3 सालों से इस हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों और अपनी जान गंवाने वाले लोगों की याद में मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। इस कार्यक्रम का नाम है- 26/11 Stories Of Strength। ये चौथा साल है जब कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है।
हर साल नवंबर महीने की 26 तारीख आती है और इस भयानक हमले की याद दिलाती है। इस बार इस आतंकी हमले को 11साल बीत चुके हैं। लेकिन क्या आम व्यक्ति-क्या अमीर व्यक्ति इस घटना को याद कर सिहर उठता है।
26/11 आतंकी घटना को पूरे 11साल बीत चुके हैं। लेकिन आज तक उस काले दिन को कोई नहीं भूल पाया है। मुंबई के ताज होटल और आसपास की इमारतों को आतंकवादियों ने अपना निशाना बनाया था। ये आतंकी पाकिस्तान की तरफ से समुद्र के रास्ते मुंबई शहर में दाखिल हुए थे। इस आतंकवादी हमले में कई बेगुनाहों की जानें गई थीं।
ट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर ने भी इस घड़ी में ट्वीट कर जवानों को श्रद्धांजलि दी और बेगुनाहों गई जानों की आत्मा को शांति मिलने की प्रार्थना की।
वीडियो के जरिए देश को सलामी दी जा रही है कि मुंबई मेंघटी इस घटना के वक्त पूरा देश एक साथ खड़ा था। आतंकी घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों को किस तरह से हमारे जवानों ने ढेर किया और कसाब को अपने कब्जे में लिया, वीडियो में इसका भी जिक्र है।
सुनिधि चौहान ने गाया ये गीत, वीडियो में नजर आए अनुपम खेर: अनुपम खेर वीडियो में एक शैफ की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उस वक्त की घटना को रीक्रिएट कर दिखाया गया है...