26 July, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Update: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इस वक्त बेहद रोमांचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ है। शो में कार्तिक और नायरा आखिरकार मिलने वाले हैं। जी हां, आने वाले एपिसोड में कार्तिक और नायरा की जोड़ी एक होती दिखेगी। लेकिन इससे पहले ट्विस्ट ये है कि फिर वेदिका का क्या होगा? वहीं कार्तिक और नायरा दोनों एक दूसरे के आमने सामने आखिर आए कैसे? शो में आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कार्तिक से नायरा छिपती फिर रही है।
लेकिन कहीं न कहीं दोनों एक दूसरे के करीब आ रहे हैं। नायरा शहर में छिपते छिपाते घूम रही है। ऐसे में कार्तिक का भतीजे और कायरव की दोस्ती एक स्टोर में हो जाती है। नायरा को डॉक्टर्स रिपोर्ट देने के लिए इंतजार करने के लिए कहते हैं ऐसे में नायरा कायरव को लेकर एक स्टोर पहुंचती है। वहीं उनकी मुलाकात होती है। अब ऐसे में कायरव को एक लॉकेट दिखता है जिसमें उसके पिता की तस्वीर होती है। कायरव उसे कहता है कि ये तो मेरे पापा हैं।
बस वहीं से परदें खुलनी शुरू होती हैं। दोनों बच्चे गोयंका परिवार की तरफ भागते हैं। नायरा कायरव को भागते हुए देख लेती है। इसके बाद वह कायरव को रोकने की कोशिशें करती दिखती है। लेकिन कायरव सुनता नहीं है। इसके बाद कायरव अपने नन्हे दोस्त के साथ गोयंका परिवार में कदम रखता है। इस बीच सब तरफ रौशनी ही रौशनी हो जाती है। कायरव के कदम रखते ही दादी वहां आ जाती है और उससे पूछने लगती है कि वह कौन है कहां से आया है।
इसके बाद कायरव अपने बारे में सब बताता है। तभी वहां कार्तिक की एंट्री होती है। अब शो में ये देखना बहुत दिलचस्प हो गया है कि कार्तिक और कायरव को देख कर कैसे रिएक्ट करता है? कायरव के पीछे-पीछे नायरा भी वहां पहुंचेगी, क्या होगा जब नायरा की सूरत इतने अरसे बाद सब को दिखाई देगी। इसके बाद क्या कार्तिक और वेदिका की शादी होगी? बहुत सारे सवाल हैं, ऐसे में शो का ये एपिसोड देखना बनता है।