26 July, Kundali Bhagya Upcoming Twist: शो कुंडली भाग्य में प्रीता किसी और की होने जा रही है और करण बेबस है जो सिर्फ देखने के लिए खड़ा है। अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो बिलकुल नहीं। शो इस वक्त काफी इंट्रस्टिंग मोड़ पर आ चुका है। करण अपनी प्रीता को समझाने और मनाने के लिए जीतोड़ कोशिशें करता नजर आने वाला है। इतना ही नहीं करण तो पृथ्वी से भी हाथापाई करता दिखेगा क्योंकि वह प्रीता जी के बारे में गलत बातें कहेगा और करण को गुस्सा आ जाएगा।

इसके बाद तो करण का पारा चढ़ जाएगा। आज शो में दिखाया जाएगा कि अब प्रीता की हल्दी रस्म शुरू होगी। हल्दी रस्म की तैयारियों से पहले प्रीता की मां राखी आंटी से  कहती दिखेगी कि मेरी बेटी बहुत साफ दिल की है इसलिए बार बार बेइज्जत होने का बाद भी तुम्हारे घर आ जाती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। प्रीता की मां सरला कहती है कि अब तुम लोग प्रीता की शादी में शरीक नहीं होगे। प्रीता की मां प्रीता से भी पूछती है कि सब ठीक है ना।

प्रीता के चेहरे में उसकी मां उदासी देख लेती है।  लेकिन प्रीता अपने फैसले पर अड़िग रहती है। वह कहती है कि वह इस शादी के लिए तैयार है। आने वाले एपिसोड में करण प्रीता की हल्दी पर पहुंच जाएगा। पृथ्वी से शादी तुड़वाने के  लिए करण एक अलग चाल चलेगा। प्रीता को जब करण दिखाई देगा तो पहले उसकी आंखें खुशी से चमक जाएंगी।

लेकिन बाद में उसके दिमाग में फिर पुराना सब चलने लगेगा। प्रीता को करण बड़े प्रेम से मनाता दिखेगा। लेकिन सब धरा का धरा तब रह जाएगा जब प्रीता को अहसास होगा कि वह करण का सपना देख रही थी। लेकिन कुछ ही देर में उसका ये सपना सच होगा। करण वहां आएगा। अब आकर करण वहां क्या करता है ये तो शो में ही पता चलेगा।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)