26 July, Kundali Bhagya Online Full Episode Update: शो कुंडली भाग्य में इस वक्त काफी इंट्रस्टिंग ट्विस्ट आ गया है। प्रीता पृथ्वी की होने जा रही है। वहीं करण-प्रीता की जोड़ी के फैंस को ये बाद रास नहीं आ रही। ऐसे में फैंस कह रहे हैं कि जल्दी प्रीता करण को मिलाओ। लेकिन शो में तो अभी काफी टर्न्स आन बाकी हैं। शुक्रवार के एपिसोड में दिखाया जाता है कि प्रीता के तन पर पृथ्वी के नाम की मेहंदी लग रही होती है। ऐसे में प्रीता करण के खयालों में होती है। वह बुझे मन से पृथ्वी से शादी कर रही है।

करण को अपनी कही हर बात पे गुस्सा आ रहा है कि उसने प्रीता को इतना भलाबुरा कहा। प्रीता भी दूसरी तरफ मुरझाई बैठी है क्योंकि वह पृथ्वी से जिद में शादी कर रही है। प्रीता और करण के प्यार की दास्तां क्या यहीं खत्म हो जाएगी ये शो में बड़ा सवाल बना हुआ है। लेकिन प्रीता के रोम-रोम में करण ही बसा है। इस बात का अंदाजा उसे उस वक्त होता है जब वह महिलाओँ के बीच बैठ कर हल्दी लगवा रही होती है।

तभी उसके सामने करण आ जाता है। करण प्रीता को कहता है कि वह सिर्फ उसकी है वह और किसी की नहीं हो सकती। देखें ये वीडियो:-

लेकिन जब प्रीता को होश आता है तो करण उसकी आंखों से ओझल हो जाता है। जी हां, प्रीता सपना देख रही होती है। प्रीता अचानक खाली रिएक्ट करती है तो गाना बजाना बंद हो जाता है। महिलाएं पूछने लगती हैं कि प्रीता क्या हुआ। ऐसे में प्रीता खराब मूड के साथ वहां से चली जाती है। अब आने वाले एपिसोड में ये देखाना काफी दिलचस्प होगा कि क्या प्रीता और पृथ्वी की शादी हो जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो करण और प्रीता का प्यार अधूरा रह जाएगा।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)