26 July, Kumkum Bhagya Latest Update: जी टीवी का शो ‘कुमकुम भाग्य’ दर्शकों के बीच जगह बनाने में कामयाब रहा है। शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों का उत्साह बरकरार रखते हैं। शो के ट्रैक को देखकर दर्शकों को ऐसा लग रहा है कि जल्द ही अभि और प्रज्ञा का मिलन होने वाला है। हालांकि हालात ऐसे बनते हैं कि दोनों के बीच में दूरियां आ जाती हैं।

अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रज्ञा के पास अभि की रूमाल रह जाती है। यह शख्स कोई नहीं बल्कि अभि ही होता है। हालांकि अभि-प्रज्ञा एक-दूसरे को देख नहीं पाते हैं। प्रज्ञा अभि की दी गई रूमाल को निहार रही होती है तभी प्रज्ञा की मकान मालकिन कहती हैं कि किसी ने तुझे आंसू पोछने के लिए रूमाल दिया और तुमने उसे अपने पास ही रख लिया। जिस पर प्रज्ञा कहती है कि शायद वह चाहता हो कि यह रूमाल मेरे पास ही रहे।

अगले सीन में सरिता प्रज्ञा से कहती है कि शायद यह बताने के लिए रूमाल दिया हो कि जब भी तुम आंसू बहाओगी, मैं तुम्हारे पास ही रहूंगा। प्रज्ञा कहती है कि ऐसा कौन करता है? जिस पर सरिता कहती है कि मिस्टर मेहरा हो सकते हैं। ऐसा काम वह ही कर सकते हैं।

कुमकुम भाग्य के बीते एपिसोड में आपने देखा कि रणबीर ड्रग्स बेचने का इल्जाम अपने सिर ले लेता है और प्राची को जेल से निकलवा देता है। प्राची और प्रज्ञा इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है कि यह काम रणबीर कर सकता है। ऐसे में आने वाले दिनों में देखना खास होगा कि क्या सालों बाद अभि-प्रज्ञा का होगा मिलन? अभि-प्रज्ञा के सामने आएगी रेहा की सच्चाई? खुद को बचाने के लिए क्या रेहा बुनेगी नया जाल? जानने के लिए देखते रहिए जनसत्ता.कॉम।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)