25th July 2019, Vish Upcoming Twist: टीवी शो विष इस वक्त दर्शकों के बीच में छाया हुआ है। इस शो की कहानी अब नया मोड़ ले रही है। आदित्य और आलिया एक दूसरे को पसंद करते हैं। लेकिन आलिया की एक गलती की वजह से आदित्य इतना नाराज हो गया है कि अब उसने कैटरीना को अपना हमसफर चुन लिया है। जी हां, शो में आदित्य कैटरीना की सगाई होने वाली है। ऐसे में आलिया इन दोनों की सगाई में बुझे मन से ठुमके लगाती दिखेगी।
कलर्स के इस शो के अपकमिंग एपिसोड में अब नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे। आदित्य और कैटरीना की सगाई हो जाएगी। प्यार आलिया से और शादी कैटरीना से यह देख कर इस शो के फैंस आदित्य के इस कदम से काफी नाराज दिख रहे हैं। दरअसल ऐसा इसलिए है क्योंकि आलिया ने आदित्य को गुस्से में थप्पड़ मार दिया था।
इस वजह से आदित्य आलिया से नाराज है। अब इस बीच कैटरीना आदित्य और आलिया के झगड़े का फायदा उठाती नजर आएगी और आदित्य को अपने वश में कर लेगी।
अब से में सभी के मन में सवाल है कि क्या सच में कैटरीना और आदित्य की शादी हो जाएगी। आदित्य और आलिया हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे। कहानी में अब काफी बड़ा मोड़ आ चुका है।
इससे पहले के एपिसोड में दिखाया जाता है कि किस तरह से आलिया और आदित्य को अलग करने के लिए जाल बिछाया जाता है। बता दें, इस शो में गुरमीत चौधरी की वाइफ देबिना बनर्जी निगेटिव किरदार में नजर आ रही हैं।
खबरें है कि इस शो में उन्हें काम करने के लिए दिन के करीब 70,000 रुपए मिलते हैं। सिर्फ 25 दिन शूटिंग करने देबिना को काफी बड़ी रकम मिलती है इस हिसाब से वह 17.50 लाख हर महीना कमाती हैं।

