24 July, Yeh Rishta Kya Kahlata hai Latest Update: शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक और नायरा को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है कि कब दोनों की शो में मुलाकात होगी। फैंस कार्तिक नायरा को वापस ‘कायरा’ बनते देखने के लिए काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं। तो बता दें, शो में नायरा की एक गलती कार्तिक को हिंट दे देगी कि वह जिंदा है।

कार्तिक के फोन में जब ‘शेरनी’ का मैसेज आता है तब वह हैरान रह जाता है कि मेल का नोटिफिकेशन कैसे आ सकता है क्योंकि कार्तक और नायरा के अलावा और कोई मेल आईडी पासवर्ड नहीं जानता । कार्तिक को लगता है कि शायद ये मेलआई हैक हो गई है। ऐसे में वह इस हैकर की लोकेशन पता करने की कोशिश में जुट जाता है।

अब आने वाले एपिसोड में उसके सामने आएगा कि वह नायरा ही थी जो जिसने उस मेल आईडी को ओपन किया था। कार्तिक उस होटल में पहुंच जाएगा जहां नायरा अपने बेटे कायरव के साथ ठहरी है। कार्तिक होटल के उस साइबर कैफे में उसे ढूंढते हुए जाएगा। लेकिन तब तक नायरा वहां से उठ चुकी होगी और कोई दूसरा आदमी वहां आ बैठेगा। अब कार्तिक पूछताछ में लग जाएगा। उसे मेलआईडी ओपन करने वाले शख्स तक हर हालत में पहुंचना है, इसके लिए वह काफी भागदौड़ करेगा।

नायरा का सच जल्द ही कार्तिक के सामने आने वाला है दोनों एक दूसरे के बेहद करीब हैं और अब मेकर्स ने सोच लिया है कि कार्तिक और नायरा को मिलाना है। ऐसे में फैंस की जिज्ञासा बढ़ती ही जा रही रही है।

फैंस को अब बस कार्तिक और नायरा के मिलन की घड़ी का इंतजार है। किस मोड़ पर ये आंख मिचोली का खेल खत्म होगा? जिंदगी के किस मोड़ पर इन दोनों की मुलाकात होगी ये देखना वाकई बहुत दिलचस्प हो गया है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)