24 July, Kumkum Bhagya Preview: शो ‘कुमकुम भाग्य’ में अब एक नया मोड़ आने वाला है। इसे पहले बता दें कि शो में अभि और प्रज्ञा की जंग और मंजिल एक हो गई है। अभि प्राची पर लगे ड्रग्स के इल्जाम को खत्म करना चाहता है तो वहीं जब रणबीर प्राची को बचाने के लिए खुद को मुश्किल में डाल लेता है और जेल की सलाखों के पीछे आ जाता है तो प्रज्ञा भी निश्चय करती है कि वह रणबीर को मुसीबत से बाहर निकाल कर रहेगी।
इधर अभि भी रणबीर को अच्छे से समझता है ऐसे में वह भी रणबीर को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देगा। अब अभि और प्रज्ञा दोनों का एक ही लक्ष्य है कि वह रणबीर को बचाएं और असली मुजरिम को जेल भेजें। इस बीच अब कुमकुम भाग्य की कहानी में नया मोड़ आने वाला है। रणबीर और प्राची के बीच प्रेम की जोत जलने वाली है। यह कहानी का टर्निंग पॉइंट होगा। रिया रणबीर को बहुत पसंद करती है। लेकिन रिया की शर्त के चलते रणबीर प्राची के करीब आ जाएगा।
इसके बाद वह उसे प्यार कर बैठेगा। ऐसे में रणबीर और प्राची दोनों एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करेंगे। तो वहीं दूसरी तरफ रिचा हाथ भींच कर रह जाएगी। रिया फिर प्राची पर इल्जाम लगाएगी कि पहले उसने उससे अभि को छीना और अब वह रणबीर को उससे दूर करने में कामयाब हो गई है।
अभि भी इस बात को भांप लेगा कि प्राची और रणबीर के बीच गहरा प्यार है। उसे तभी अंदाजा हो जाएगा जब रणबीर अपने करियर को दाव पर लगा कर प्राची के बदले जेल चला जाएगा। तो वहीं प्राची रणबीर के लिए रोएगी तो उसकी आंखों में भी अभि रणबीर के लिए प्रेम देख लेगा।
अब आने वाले एपिसोड में क्या होगा? जब अभि को पता चलेगा कि उसकी बेटी रिया भी रणबीर से प्यार करती है तो क्या होगा? शो में ये आगे के एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाले हैं।

