22 July, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Preview: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में इस वक्त कार्तिक-नायरा की लाइफ में बहुत मुश्किल वक्त चल रहा है। शो में कार्तिक और नायरा की जिंदगी नया मोड़ लेने वाली है। कार्तिक और वेदिका की शादी की बात गोयंका परिवार में चल रही है। ऐसे में इंगेजमेंट डेट फिक्स हो जाती है। अब इस बारे में जब नायरा को खबर होगी तो वह कार्तिक को मुबारकबाद देने का सोचेगी।

जब कार्तिक को वह मैसेज मिलेगा तब वह बच्चों के साथ अपना ध्यान बटाने के लिए कैरम बोर्ड खेल रहा होगा। तभी कार्तिक का फोन बजेगा और पास में बैठा बच्चा बोलेगा शेरनी का मैसेज, कार्तिक ये सुन कर हक्का बक्का रह जाएगा। जैसे ही कार्तिक फोन उठाकर देखेगा, तभी वह फोन पर नायरा का मैसेज देख चौंक जाएगा। अब कहानी में आगे क्या होगा?

कार्तिक को पता था कि उसकी नायरा जिंदा है। वह हर वक्त उसको याद करता है ऐसे में वह खुश हो जाएगा लेकिन अचानक एकाएक उसे याद आएगा कि अब उसके नाम के साथ नायरा का नहीं बल्कि वेदिका का नाम जुड़ने वाला है। कार्तिक इस बात को याद करते ही टूट जाता है। कार्तिक नायरा को फिर दोष देता दिखेगा कि आखिर वह क्यों उसकी जिंदगी से दूर हो गई? वह क्यों उससे इतना प्यार करता है। कार्तिक को इस बीच अपने बेटे के बारे में भी खबर होगी।

कार्तिक परिवार से वादा कर फंस गया है, गोयंका परिवार चाहता है कि अब कार्तिक अकेला न रहे उसकी जिंदगी में कोई तो आ जाए। ऐसे में जब नायरा के बारे में कार्तिक को पता चलेगा तो क्या तभी वह वेदिका से सगाई करेगा? क्या कार्तिक नायरा को भुला पाएगा? क्या नायरा अपने आंसू रोक पाएगी? शो में अब काफी इंट्रस्टिंग ट्विस्ट आने वाला है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)